Search

साल का पहला महीना टाटा स्टील के लिये उपलब्धियों भरा रहा : विजय आनंद

Jamshedpur : वर्ष 2022 का पहला माह टाटा समूह के लिए उपलब्धियों भरा रहा. जनवरी में समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को पद्मभूषण से नवाजा गया. एयर इंडिया टाटा समूह के पाले में आयी. इसके अलावे नीलांचल इस्पात लिमिटेड का कंपनी ने अधिग्रहण किया. इन सारी उपलब्धियों पर सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने टाटा समूह को बधाई दी है. इसे भी पढ़ें : टाटा">https://lagatar.in/tata-steel-mining-limited-honored-with-cii-itc-sustainability-awards-2021/">टाटा

स्टील माइनिंग लिमिटेड सीआईआई-आईटीसी सस्टेनेबिलिटी अवार्ड्स 2021 से सम्मानित
चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि टाटा समूह के लिए नया वर्ष उपलब्धियों भरा रहा. इस माह कंपनी ने कई कीर्तिमान स्थापित किये. चैम्बर अध्यक्ष ने कहा कि इतनी उपलब्धियां जहां समूह की सौगात हैं, वहीं इससे जमशेदपुर सहित पूरा देश इससे गौरवांवित हुआ है. बधाई देने वालों में चैम्बर के मानद महासचिव मानव केडिया सहित अन्य पदाधिकारी और सदस्य शामिल हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp