Patna : बिहार में पहले चरण की वोटिंग खत्म हो गयी है. चुनाव आयोग ने पटना में इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. आयोग ने जानकारी दी कि 18 जिलों की 121 सीटों पर शाम छह बजे तक 64.46 फीसदी वोट पड़े हैं. कुछ जगहों पर अभी भी मतदान जारी है. चुनाव आयोग ने कहा कि पहले चरण में शांतिपूर्ण मतदान हुआ है.
#WATCH | Patna: Bihar Chief Electoral Officer Vinod Gunjyal says, "The first phase of voting for the Bihar Assembly elections has been successfully completed. Voting is still ongoing in some places, and we're updating data. The current voter turnout is 64.46%. We will release the… pic.twitter.com/dTWDNTbqwO
— ANI (@ANI) November 6, 2025
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद गुंज्याल ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है. कुछ जगहों पर मतदान अभी भी जारी है. हम डेटा अपडेट कर रहे हैं. वर्तमान मतदान प्रतिशत 64.46% है. श्री गुंज्याल ने कहा, सब कुछ अपडेट होने के बाद हम एक घंटे में अंतिम प्रेस नोट जारी करेंगे.
उन्होंने कहा कि इस चुनाव में महिला मतदाताओं की भागीदारी बहुत अच्छी थी. बताया कि मतदान के दौरान 165 बैलेट यूनिट, 169 कंट्रोल यूनिट और 480 वीवीपैट बदले गये. अंतिम डेटा प्रेस में उपलब्ध करायेंगे. हमें पहले चरण में केवल 1.21 प्रतिशत मतपत्र इकाइयों को बदलना पड़ा, जबकि 2020 के विधानसभा चुनावों में 1.87 प्रतिशत ईवीएम को बदला गया था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment