https://www.instagram.com/p/DJQwoW4oD7a/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> इस दौरान आमिर उन सभी के बीच में बैठे हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, `` प्यार, हंसी और खुशी का जश्न मनाती एक फिल्म. सितारे जमीन पर, सबका अपना अपना नॉर्मल, 20 जून को सिर्फ सिनेमाघरों में.इस फिल्म के साथ आमिर खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. स्टार कास्ट : सितारे ज़मीन पर` के ज़रिए आमिर खान प्रोडक्शंस 10 एक्टर्स को लॉन्च कर रहा है, जिसमें अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर.वहीं, आमिर के साथ फिल्म में जेनेलिया देशमुख भी नजर आएंगी. आपको बता दे की फिल्म का निर्देशन आर एस प्रसन्ना ने किया है, जिन्होंने ‘शुभ मंगल सावधान’ और ‘ऑन ए क्वेस्ट’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है. फिल्म का संगीत शंकर-एहसान-लॉय ने तैयार किया है और इसके गीत लिखे हैं .अमिताभ भट्टाचार्य ने. स्क्रिप्ट दिव्य निधि शर्मा ने लिखी है. फिल्म का निर्माण आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने किया है.
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram

आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' का फर्स्ट पोस्टर आउट

Lagatar desk : आमिर खान की स्टारर फिल्म `सितारे ज़मीन पर` पहला पोस्टर सामने आया है. ये 2007 की फिल्म `तारे ज़मीन पर` का सीक्वल है . हाल ही में एक्टर ने अपने इंस्टग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी.जो 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. आमिर खान प्रोडक्शंस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर सितारे जमीन पर को लेकर अपडेट शेयर किया है. मेकर्स ने फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया है, जिसमें आमिर खान और उनके साथ 10 नए चेहरे भी नज़र आ रहे हैं.