Search

ईशान-जाह्नवी की फिल्म होमबाउंड’ का फर्स्ट पोस्टर आउट, कान्स 2025 में होगा प्रीमियर

Lagatar desk : ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म ‘होमबाउंड’ का पहला पोस्टर हाल ही में सामने आया है.बीते दिन फिल्म के मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर इस पोस्टर को शेयर किया, जिसमें उन्होंने फिल्म के वर्ल्ड प्रीमियर की तारीख का भी खुलासा किया. यह फिल्म 2025 में होने वाले कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर की जाएगी. ‘धड़क’ के बाद एक बार फिर ईशान और जाह्नवी की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आएगी
https://www.instagram.com/p/DJo-N8jo_nf/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DJo-N8jo_nf/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

"> फिल्म ‘होमबाउंड’ उन चुनिंदा भारतीय फिल्मों में शामिल हो गई है, जिन्हें प्रतिष्ठित कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में प्रदर्शित होने का अवसर मिला है.निर्देशक नीरज घायवान की इस फिल्म को अन सर्टेन रिगार्ड सेक्शन में वर्ल्ड प्रीमियर के लिए चुना गया है. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने इंस्टाग्राम पर `होमबाउंड` का पहला पोस्टर शेयर किया और एलान किया कि ईशान खट्टर की फिल्म का प्रीमियर 21 मई, 2025 को होगा मेकर्स ने फिल्म का पहला पोस्टर जारी करते हुए कैप्शन में लिखा -कुछ बंधन हमें आगे ले जाते हैं. नीरज घायवान की निर्देशित और ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जाह्नवी कपूर अभिनीत होमबाउंड का पहला पोस्टर पेश हैं.21 मई 2025 को कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर होगा.
https://www.instagram.com/p/DIRYJLZo6u6/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DIRYJLZo6u6/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Ishaan (@ishaankhatter)

"> `होमबाउंड` की कहानी : `होमबाउंड` एक छोटे से भारतीय गांव के दो बचपन के दोस्तों की कहानी है, जो पुलिस ऑफिसर बनने का सपना देखते हैं.हालांकि, जैसे-जैसे समय आगे बढ़ता है, वैसे-वैसे उनके रिश्ते में खट्ठास आने लगती है और उनका रिश्ता टूटने लगता है. इस फिल्म में ईशान, विशाल और जाह्नवी के अलावा, शालिनी वत्स, तुषार फुल्के और पंकज दुबे भी हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा हैं कान्स 2025 में इन फिल्मों का होगा प्रीमियर : कान्स फिल्म फेस्टिवल 13 मई 2025 से 24 मई तक चलेगा, जिसमें `होमबाउंड` उन इंडियन फिल्मों में से एक है, जो इस साल इंटरनेशनल लेवल पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. `होमबाउंड` के अलावा, मशहूर फिल्ममेकर सत्यजीत रे की `अरण्येर दिन रात्रि` और अनुपम खेर निर्देशित `तन्वी द ग्रेट` का भी प्रीमियर कान्स में होगा.    
Follow us on WhatsApp