Kiriburu/Gua: खान सुरक्षा निदेशालय (चाईबासा प्रक्षेत्र) के निर्देशानुसार आयोजित 59वें खान सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर सेल की गुवा खदान का निरीक्षण विभिन्न खदानों से आए निरीक्षक दल द्वारा किया गया. इस दौरान गुवा के सीजीएम विपिन कुमार गिरी के नेतृत्व में अन्य अधिकारियों ने गुवा खदान के सीएमई, ओएचपी, एचडीबी, जीरो प्वाइंट, शिपिंग, मैगजीन, कैंटीन का निरीक्षण किया और सुरक्षा व पर्यावरण की रक्षा से संबंधित अपनाए जा रहे तरीकों को देखा.
माइंस में सुरक्षा के हर पहलुओं का ध्यान
विभिन्न खदानों से आए पदाधिकारियों ने विभागीय हेड की उपस्थिति में ट्रेड टेस्ट लिया जिसमें गुवा के चार विभागों को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया. अधिकारियों ने गुवा प्रबंधन द्वारा सभी क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की. सेल गुवा अयस्क खान को आईएसओ 9001, 14001 एवं 45001 प्रबंधन प्रणाली से सम्मानित किया जाना, इस बात का संकेत है कि माइंस में सुरक्षा के हर पहलुओं का ध्यान रख उत्पादन किया जाता है. साथ ही यह निष्कर्ष दिया गया कि गुवा के कर्मियों की कड़ी मेहनत एवं दृढ़ संकल्प के चलते गुवा उत्पादन के बढ़ते आयाम में अपनी निरंतर पहचान बनता जा रहा है. विभागीय स्तर पर पदाधिकारियों में महाप्रबंधक एसपी दास, सीबी कुमार, आरके सिन्हा, मिलन नंदी कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे थे.