Ranchi : हजारीबाग में आयोजित प्रथम रैंकिंग झारखंड राज्य टेबल टेनिस प्रतियोगिता का उद्घाटन शुक्रवार को हुआ. प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर-17, अंडर-19 व अंडर 15 बालक एवं बालिका और पुरुष वर्ग के राउंड ऑफ 64 और राउंड ऑफ 32 के मैच खेले गए. अंडर-17 बालक वर्ग के खेले गए मैच में गिरिडीह के समर्थ गुप्ता ने रांची के अमन मिंज को कड़े मुकाबले में 3-2 (12-14, 7-11,14-12,11-8,11-8) से हराया.
अंडर-19 बालिका वर्ग में गढ़वा की अंजली कुमारी ने पूर्वी सिंहभूम की अंशिका महाजन को 3-2(5-11, 10-12,11-6,11-9,13-11) से पराजित किया. वहीं हजारीबाग के अर्नव अग्रवाल ने गढ़वा के हर्षित कुमार पांडेय को 3-2( 11-9, 8-11, 11-6, 9-11, 11-9) से हराया. अंडर-17 बालक वर्ग में पूर्वी सिंहभूम के अरूणा साहा ने रांची के आयुष बनर्जी को 3-0( 11-6, 11-6, 11-9) से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया. मैच में मुख्य रेफरी की भूमिका संदीप साहा ने जबकि सहायक रेफरी की भूमिका किरण बिहारी शुक्ला निभाई.
उत्तरी छोटा नागपुर के डीआईजी सुनील भास्कर, विशिष्ट अतिथि श्रद्धानंद सिंह व हजारीबाग ओलंपिक संघ के अध्यक्ष हर्ष अजमेरा, झारखंड राज्य टेबल टेनिस संघ के मुख्य संरक्षक जयकुमार सिन्हा, सचिव समरजीत सिंह, हजारीबाग टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह, सचिव मुरारी सिन्हा ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया.
इसे भी पढ़ें – बिना किसी दबाव के नीट परीक्षा धांधली की सीबीआई और ईडी से जांच हो : जेएमएम
Leave a Reply