Bokaro : देश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए एनटीए की ओर से जेईई मेन परीक्षा (पहला सेशन) का आयोजन 22 से 31 जनवरी तक किया जा रहा है. इसके लिए बोकारो जिले में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां कुल 2069 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. पहला सेंटर चास के नवाडीह मूर्तिटांड़ स्थित आरआर टेक्नोलॉजी में, जबकि दूसरा चिकसिया (चास) में डॉ एस राधाकृष्णन बीएड कॉलेज के समीप बोकारो एजुकेशन ट्रस्ट कैंपस स्थित अल्फा आईसीटी सेंटर में बनाया गया है. यह जानकारी एनटीए के सिटी को-ऑर्डिनेटर सह डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ एएस गंगवार ने सोमवार को दी. उन्होंने बताया कि परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. डॉ. गंगवार ने बताया कि इस वर्ष भी जेईई मेन की परीक्षा दो सत्रों में हो रही है. पहला सेशन 22-31 जनवरी तक और दूसरा 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक होगा. 22, 23, 24, 28, 29 जनवरी को पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक तथा दूसरी पाली में दोपहर 3.00 बजे से शाम 6.00 तक ली जाएगी. 30 जनवरी को सेकेंड शिफ्ट में दोपहर 3.00 बजे से शाम 6.30 बजे तक पेपर-2ए (बी. आर्क), पेपर-2बी (बी. प्लानिंग) दोनों की परीक्षाएं साथ ली जाएंगी. बी. आर्क और बी.प्लानिंग के ड्राइंग टेस्ट को छोड़कर सभी परीक्षाएं केवल सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) मोड में होंगी. बी. आर्क और बी. प्लानिंग के ड्राइंग टेस्ट पेन-पेपर बेस्ड मोड में ऑफलाइन ड्राइंग शीट पर लिए जाएंगे. ड्राइंग एप्टीट्यूड के अलावा सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे. यह भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-mla-jairam-mahato-reached-dumri-block-office-welcomed-by-bdo-co/">गिरिडीह
: विधायक जयराम महतो पहुंचे डुमरी प्रखंड कार्यालय, BDO-CO ने किया स्वागत हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

जेईई मेन का पहला सेशन 22 से, बोकारो के दो केंद्रों पर 2069 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
