Search

कोल माफिया की कहानी पर आधारित फिल्म अग्निवेदी का पहला टीजर रिलीज

Ranchi : डायनामिक फिल्मस के बैनर तले बनी फिल्म अग्निवेदी का पहला टीचर रविवार को प्रेस क्लब में रिलीज किया गया. अग्निवेदी फ़िल्म के निर्देशक राजेश पांडे, क्रिएटिव डायरेक्टर धनंजय नाथ तिवारी और बिमल अग्रवाल (प्रथम नागपुरी फ़िल्म के निर्माता) हैं. राजेश पांडे ने बताया कि यह फ़िल्म पूर्वोत्तर भारत के कोयला माफिया की कहानी पर आधारित है. फ़िल्म की शूटिंग झारखंड की खूबसूरत वादियों तथा पूर्वोत्तर में स्थित कोयला खदानों में हुई है. फ़िल्म में पुलिस विभाग की सकारात्मक भूमिका को दिखाया गया है. यह फ़िल्म वास्तविकता पर आधारित है. कोयला माफिया और पुलिसकर्मियों के बीच के संघर्ष के अलावा इस फ़िल्म में प्रेम कथा का भी चित्रण किया गया है. इस फ़िल्म के गानों को बॉलीवुड की मशहूर पार्श्व गायिका पलक मुछाल, ऋचा शर्मा और गायक आलोक सिंह ने गाया है, उम्मीद है आज की युवा पीढ़ी को यह गाना खूब पसंद आएगी. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/ranchi-district-administration-sent-notice-to-6-people-for-opposing-khatian-of-1932/">रांची

: 1932 के खतियान का विरोध करने पर 6 लोगों को जिला प्रशासन ने भेजा नोटिस

कलाकारों की जबरदस्त एक्टिंग दर्शकों को ताली बजाने पर करेगी मजबूर

राजेश पांडे ने कहा कि जल्द ही इस फ़िल्म को दर्शकों के बीच थिएटर में रिलीज किया जाएगा. फिल्म के मुख्य कलाकारों में अभिषेक, काजल, त्रिलोकनाथ और राजेश पांडे हैं. इनकी एक्टिंग देखकर लोग ताली बजाने से खुद को रोक नहीं पाएंगे. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ऑल झारखंड आर्टिस्ट एंड कल्चर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ आरिफ बट्ट तथा युवा कांग्रेस आर्ट एंड कल्चर डिपार्टमेंट की चेयरमैन अंशु तिवारी उपस्थित हुई. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में आनंद जालान, मुरारीलाल गुप्ता, मेहुल प्रसाद, अंकित सिंह मौजूद थे. अतिथियों ने फ़िल्म की सफलता के लिए सभी को शुभकामनाएं दीं. इसे भी पढ़ें- BREAKING">https://lagatar.in/breaking-crpf-jawan-injured-encounter-with-maoists-in-chatra-several-naxalites-shot/">BREAKING

: चतरा में माओवादियों से मुठभेड़ में सीआरपीएफ का जवान घायल, कई नक्सलियों को लगी गोली
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp