Search

बीएसएनएल के पुराने वायरलेस टावर से स्क्रैप चोरी कर ले जा रहे पांच आरोपी धराए

Kiriburu : छठ पर्व के दिन किरीबुरु थाना अंतर्गत बीएसएनएल का पुराना एवं बंद वायरलेस टावर से स्क्रैप हो चुके डीजल पंप सेट समेत अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरणों की चोरी कर दो वाहनों में लोड कर बेचने ले जा रहे पांच अपराधियों को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गए लोगों में मनोहरपुर के सांबुरु गांव निवासी बगनू स्वांसी उर्फ सुकराम स्वांसी (24 वर्ष), किरीबुरु प्रोस्पेक्टिंग निवासी गुरा सिद्धू उर्फ बबलु (23 वर्ष), किरीबुरु हाटिंग निवासी बबलु पात्रो (40 वर्ष), अनिल सुरिन (33 वर्ष) और सिंघम पान उर्फ पोकलो (31 वर्ष) शामिल है. इन सभी अपराधियों को जेल भेज दिया गया है.

अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी

उल्लेखनीय है कि किरीबुरु के एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर के नेतृत्व में इंस्पेक्टर वीरेन्द्र एक्का, थाना प्रभारी अशोक कुमार व सशस्त्र बल के जवानों ने छठ पर्व के दिन गुप्त सूचना के आधार पर किरीबुरु-बडा़जामदा मुख्य मार्ग पर एसएमको खादान के समीप वाहन जांच अभियान चलाया. जिसमें किरीबुरु तरफ से बड़ाजामदा की ओर जा रही चोरी के उक्त स्क्रैप लदे एक 207 पीकअप वैन (जेएच06 सी-7115) तथा एक टाटा इंडिका कार (जेएच05एएल-1232) के साथ उक्त पांच लोगों को पकड़ा. पकडे़ गये लोग पुलिस को सामानों के कागजात नहीं दिखा पाये. पूछताछ में उन्होंने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि वह टीआर गेट के बाहर स्थित बीएसएनएल के पुराना वायरलेस टावर से उक्त स्क्रैप समानों की चोरी कर बाहर बेचने ले जा रहे थे. इस घटना में शामिल अन्य लोगों की भी पुलिस तलाश कर रही है. वहीं इस घटना में इस्तेमाल दोनों वाहनों को भी जब्त कर लिया गया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp