बीएसएनएल के पुराने वायरलेस टावर से स्क्रैप चोरी कर ले जा रहे पांच आरोपी धराए

Kiriburu : छठ पर्व के दिन किरीबुरु थाना अंतर्गत बीएसएनएल का पुराना एवं बंद वायरलेस टावर से स्क्रैप हो चुके डीजल पंप सेट समेत अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरणों की चोरी कर दो वाहनों में लोड कर बेचने ले जा रहे पांच अपराधियों को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गए लोगों में मनोहरपुर के सांबुरु गांव निवासी बगनू स्वांसी उर्फ सुकराम स्वांसी (24 वर्ष), किरीबुरु प्रोस्पेक्टिंग निवासी गुरा सिद्धू उर्फ बबलु (23 वर्ष), किरीबुरु हाटिंग निवासी बबलु पात्रो (40 वर्ष), अनिल सुरिन (33 वर्ष) और सिंघम पान उर्फ पोकलो (31 वर्ष) शामिल है. इन सभी अपराधियों को जेल भेज दिया गया है.
Leave a Comment