Latehar: हाईटेंशन लाइन टावर काटने वाले पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस निरीक्षक रणधीर कुमार ने एक प्रेस बयान जारी कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक लातेहार को गुप्त सूचना मिली कि मंगलवार की देर रात थाना क्षेत्र के एकमहुआ गांव के पास संगठित अपराधिक गिरोह द्वारा टावर की कटिंग कर टावर एंगल पीकअप वाहनों पर लोडकर को बेचने के लिए ले जाने वाले हैं.
सूचना पर छापामारी दल का गठन कर छापामारी किया गया. इस छापामारी में टीम ने टावर का एंगल चोरी करने के उपयोग में लगे सामान एवं अपराधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों पर केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के नाम राहुल ठाकुर, समीर खान, मंगलदेव उरांव, फुलदेव उरांव व संगु भुईयां है. छापामारी दल में पुअनि श्रवण कुमार, सअनि अरविन्द कुमार सिंह, सअनि अंजन कुमार राय और सशस्त्र बल के जवान थे.
इसे भी पढ़ें – झारखंड विशेष सत्र : विस के बाहर धरने पर बैठे मांडू विधायक निर्मल महतो, JSSC-CGL परीक्षा की CBI जांच की मांग
Leave a Reply