जामताड़ा : आसनसोल-दुमका मुख्य सड़क पर कुंडहित थाना क्षेत्र के धेनुकडीह मोड़ के समीप पुलिस ने 21 नवंबर की सुबह अवैध कोयला लदी पांच बाइक जब्त समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों की पहचान बागडेहरी थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव निवासी इबादत खान और नबीउन खान के रूप में हुई. कोयला लदी बाइक को छोड़कर तीन लोग भागने में सफल रहे. वहीं 20 नवंबर की शाम कुंडहित इंस्पेक्टर संजीव कांत मिश्रा के नेतृत्व में बाबूपुर के निकट कोयले के अवैध करोबारी मदन भंडारी के घर छापेमारी में 20 टन अवैध कोयला जब्त किया. मदन भंडारी भागने में सफल रहा. थाना प्रभारी प्रणय सत्यम ने कहा कि किसी भी सूरत में अवैध कोयले के अवैध कारोबार चलने नहीं दिया जाएगा. यह भी पढ़ें : पुलिस">https://lagatar.in/police-arrested-four-cyber-accused/">पुलिस
ने चार साइबर आरोपियों को किया गिरफ्तार [wpse_comments_template]
अवैध कोयला लदी पांच बाइक जब्त, दो गिरफ्तार

Leave a Comment