Search

पेरिस कमेटी के लिए पांच प्रत्याशियों का चयन

Ranchi : चीफ इलेक्शन अधिकारी पीपी पौड़ और सीएनआई पुरोहित डेविड की अगुवाई में रांची के संतपौल्स कथिड्रल चर्च में रांची पेरिस कमेटी का चुनाव कराया गया. पेरिस कमेटी चुनाव में पांच लोग चुने गये.इनमें आलोक तिर्की,सामुएल तिग्गा, हिमांशु निलय कुजूर,अनशुल किस्पोट्टा,उषा किस्पोट्टा शामिल हैं.मतदान सबुह नौ बजे शुरू हुआ था. मतदान शांति पूर्वक कराने के लिए 17 बूथ बनाए गए थे. मंडली के लिए अलग अलग टेबल बनाए गए थे. सभी बूथों पर दो दो लोगों को नाम और पर्ची लिखने के लिए रखा गया था. इसमें 4500 चर्च के सदस्य हैं इसमें 2829 लोग मतदान में भाग लिया.चुनाव में 13 प्रत्याशी मैदान में थे.सुबह नौ बजे से चार बजे तक मतदान हुआ. शाम 5बजे मतगणना के लिए मतदान पेटी खोला गया.जिसमें पांच लोग पेरिस कमेटी चुनाव में अधिक वोट लाकर चुने गए.   कलिसिया सेवा के लिए चुने गये-पुरोहित   पांच प्रत्याशी के अधिक वोट आने पर पुरोहित एस डेविड ने संदेश दिया और कहा कि परमेश्वर कलिसिया के काम के लिए चुने गये हैं. विश्वास बनकर परमेश्वर के कार्य को पूरा करना है.सकारातमक विचारों से सभी कार्य को पूरा करना है. आलोक तिर्की को मिले 687 वोट इस चुनाव मे आलोक तिर्की को 687,सामुएल तिग्गा -519,हिमांशु निलय कुजूर -451,अनशुल किस्पोट्टा -489उषा किस्पोट्टा को 435 मत प्राप्त हुए. इसे भी पढ़ें- Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-tata-steel-e-voting-invited-for-agm-proposals/">Jamshedpur

: टाटा स्टील : एजीएम के प्रस्तावों को लेकर मंगाई गई ई-वोटिंग
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp