Medininagar: उंटारी रोड प्रखंड के प्राचीन व सुप्रसिद्ध देवस्थल शिव संपतधाम मंदिर प्रांगण अवस्थित यज्ञशाला परिसर से श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई. यज्ञशाला से गाजे बाजे के साथ निकाली गई कलश शोभायात्रा मेन रोड होते हुए कोयल नदी संगम तट पर पहुंची. जहां श्रद्धालुओं ने अपने कलश में मंत्र पूजित जल भरकर वापस यज्ञशाला परिसर पहुंचे. जहां विधि विधान व पूजा अर्चना कर कलश की स्थापना की गई. कलश यात्रा के साथ ही पांच दिवसीय महायज्ञ की शुरुआत हो गई. कलश शोभा यात्रा में महायज्ञ समिति के अध्यक्ष सह जिला पार्षद अरविंद सिंह, झारखंड युवा विकास पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष विकास दुबे, समाजसेवी सह राजनेता अभिमन्यु सिंह, मुखिया संघ अध्यक्ष अशोक सिंह, अगस्त तिवारी, बसंत ठाकुर, ग्रीन तिवारी, मुखिया रामबचन राम साहित हज़ारों श्रद्धालुगण शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – भाजपा अपने आंतरिक सर्वे में मिल्कीपुर हार रही थी, इस कारण टले चुनाव : अखिलेश यादव
[wpse_comments_template]