Ranchi: झालसा के निर्देश पर न्यायायुक्त-सह-अध्यक्ष के मार्गदर्शन पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची के डालसा हॉल में चयनित 10 पीएलवी का प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को संपन्न हो गया. डालसा सचिव कमलेश बेहरा ने कहा कि आज आपके पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का अंतिम दिन है. आप सभी पूरे लगन व निष्ठा से प्रशिक्षण प्राप्त किये. प्रशिक्षण प्राप्त कर आप सभी जरूरतमंदों व गरीबों को सहायता पहुंचाएं. एलएडीसी चीफ प्रवीण श्रीवास्तव ने सभी पीएलवी से कहा कि आप सभी का कार्य लोगों की सेवा करना हैं, आप जहां भी नियुक्त हों चाहे वह प्रखंड हो या अस्पताल आप सभी का कार्य जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाना है.
यह कोई नौकरी नहीं, यह एक सेवा है : राजेश
एलएडीसी डिपुटी, राजेश कुमार सिन्हा ने कहा कि आपलोग इन पांच दिनों में बहुत ही बेहतर तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त किये है. आगे आप अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करें, उनके समस्याओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय में लाये, ताकि उन्हें सहायता मिल सके. उन्होंने कहा कि यह कोई नौकरी नहीं है, यह एक सेवा है, जो आप सभी को जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची व अन्य प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर समाज में रहने वाले जरूरतमंदों व गरीबों को सहायता पहुंचाने का कार्य आप सभी को करना है.
मालूम हो कि प्रशिक्षण प्राप्त करनेवालों में शिक्षक, निशित कुमार ताह, शहजाद खान, बुधमनी उरांव, डॉ सुपरना प्रसाद, रविंद्र कुमार सिंह, भूतपूर्व सैनिक, अरूनदीप ठाकुर, रविंद्र कुमार सिंह, ट्रांसजेंडर, बेलाल अंसारी उर्फ माही, विश्वजीत रंजन सुमीरा उर्फ सुमीरा, जन्नत सिंह को प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर एलएडीसीएस डिपूटी, कविता खाती, एलएडीसी सहायक, वीरेंद्र प्रताप, सौरभ पांडे, शिवानी सिंह, नव चयनित पीएलवी समेत अन्य शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – रूसी न्यूक्लियर प्रोग्राम के चीफ इगोर किरिलोव की एक धमाके में मौत… यूक्रेन का हाथ!
Leave a Reply