Search

पांच वन माफियाओं को रंका पुलिस ने भेजा जेल

Garhwa : रंका वन क्षेत्र से अवैध लकड़ी को काटकर पिकअप में लोड कर बेचने के आरोप में पांच वन माफियाओं को रंका पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उक्त आशय की जानकारी देते हुए रंका थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि रंका थाना कांड संख्या -130/2023 दिनांक-25.08.2023 धारा- 414/34 एवं 33 Indian Forest Act 1927 के प्राथमिक अभियुक्त वाहन मालिक सह चालक फिरोज अंसारी (32 वर्ष) पिता- अतहर अंसारी, महसीर अंसारी (30वर्ष) पिता मेमुद्दीन अंसारी, वलील अंसारी (43वर्ष) पिता- स्व. कुदुस अंसारी, सगीर अंसारी (30 वर्ष) पिता मुकतार अंसारी, जुबेर अंसारी (36 वर्ष) पिता स्व. एनुल अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. सभी आरोपी रंका थाना क्षेत्र के बांदु गांव के रहनेवाले हैं. इसे भी पढ़ें : अवैध">https://lagatar.in/illegal-mining-case-cbi-interrogated-five-people-including-vijay-hansda-subesh-mandal/">अवैध

खनन मामला : विजय हांसदा, सुबेश मंडल समेत पांच लोगों से सीबीआई ने की पूछताछ
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp