Ranchi : झारखंड में पिछले चार दिनों से हो रही बारिश की वजह से डैमों में पानी भर गया है. कोडरमा के तिलैया डैम में भी पानी खतरे के निशान के ऊपर पहुंच गया है. ऐसे में एहतियातन शनिवार की सुबह तिलैया डैम के पांच फाटक खोले गये हैं.
फाटक खोलने के कारण निचली इलाकों में पानी का स्तर तेजी से बढ़ने लगा है. जिसको लेकर प्रशासन ने पांच जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. इनमें बोकारो, गिरिडीह, धनबाद, हजारीबाग और कोडरमा शामिल हैं.

इधर, राजधानी रांची के धुर्वा डैम में भी पानी का स्तर क्षमता से अधिक हो गया है. इस कारण धुर्वा डैम के सारे फाटक को खेल दिए गये हैं. धुर्वा डैम से पानी छोड़े जाने की वजह से डोरंडा के भुसर नदी के पुल के ऊपर से पानी बहने लगा है.

इसके अलावा स्वर्णरेखा नदी भी उफान पर है. नामकुम-चुटिया रोड में भी पुल के ऊपर से पानी बह रहा है. जिसकी वजह से आवागमन बाधित हो गया है. भारी बारिश के कारण रांची के जगन्नाथपुर रोड में भी दरार आ गई है. पिस्कानगड़ी में रेलवे ओवरब्रिज का स्लैप गिर जाने की वजह से इस सड़क पर आवागमन बाधित हो गया है.

जमशेदपुर की बात करें तो यहां भी स्वर्णरेखा नदी उफान पर है. चांडिल डैम में भी पानी भर गया है. अगले एक-दो दिन तक ऐसे ही बारिश होती रही तो चांडिल डैम के फाटक को भी खोलना पड़ेंगे. भारी बारिश और नदियों के बढ़ते जलस्तर के बीच जमशेदपुर और सरयाकेला के निचली इलाके में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
                
                                        
                                        
Leave a Comment