Dhanbad: राज्य सरकार के साथ सहमति बनने के बाद भी शहर में बिजली कटौती जारी है. मंगलवार 1 फरवरी को सुबह से दिन के दो बजे तक शहर और आसपास के क्षेत्रों में पांच घंटा बिजली गायब रही. दो-दो घंटे कर दो दो बार तथा 1 घंटे एक बार बिजली काटी गई. बिजली कटौती एक बार फिर शुरू होने से लोग परेशान रहे. स्थानीय लोगों का कहना है सरकार कि बातों का डीवीसी पर असर नहीं पड़ने वाला है. पिछले दिनों सरकार के साथ बातचीत के बाद दो-तीन दिन बिजली की स्थिति ठीक थी. लेकिन फिर से पुरानी स्थिति बहाल होने लगी है. ऊर्जा विभाग के कार्यपालक अभियंता शैलेंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि आज धनबाद ही नहीं बल्कि डीवीसी कमांड एरिया के सात जिले में बिजली कटौती की गई है. डीवीसी ने यह कटौती किस वजह से की है, इसकी अभी आधिकारिक जानकारी हमलोगों को नहीं मिली है. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-woman-pulled-alive-from-rubble-in-illegal-excavation/">निरसा
: अवैध उत्खनन में मलबे से जीवित निकाली गई महिला [wpse_comments_template]
धनबाद शहर में पांच घंटे गुल रही बिजली

Leave a Comment