ब्रांच के एएसआई का कुंए से निकाला गया शव, 9 दिनों से था लापता
रांची में हथियार छिपाकर छपरा फरार हो गए थे शूटर
दोनों शूटर ने बताया है कि गोली मारने के बाद वे छपरा भाग हो गए थे. दोनों रांची से कार से भागे. पहले रामगढ़ पहुंचे, फिर रामगढ़ से बस से छपरा गए. इन दोनों ने मुकेश झा को गोली मारी थी. गोली उसके बांह और पैर में लगी थी. वहीं उसके दो अन्य साथियों को हाथ में गोली लगी थी, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया था.छह से सात लोग गोलीकांड में थे शामिल
पूछताछ में गिरफ्तार दोनों शूटरों ने बताया कि मुकेश झा और नीरज झा के बीच जमीन विवाद को लेकर आपसी रंजिश चल रही थी. इसी वजह से मुकेश झा की हत्या की साजिश रची गई थी. दोनों शूटरों ने यह भी बताया कि इस घटना में 6 से 7 लोग शामिल थे. अबतक इस घटना में तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं दो और शूटरों भी गिरफ्तार हो चुके हैं. अबतक कुल पांच लोग गिरफ्तार हुए हैं. वहीं एक दो और लोग इस घटना में शामिल हैं, जिन्हें पुलिस गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है. वहीं इस घटना का मुख्य साजिशकर्ता नीरज झा पिछले महीने 24 जनवरी से लापता है. जिन तीन लोगों को इन दोनों शूटरों ने गोली मारी थी, उन लोगों ने दोनों शूटरों की पहचान भी कर ली है. इसे भी पढ़ें : बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-thieves-pluck-two-lakhs-cash-after-breaking-the-cupboard-case-registered/26903/">बोकारो:आलमारी तोड़कर चोरों ने उड़ाए दो लाख कैश, केस दर्ज

Leave a Comment