Ranchi : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिलने के लिए चंपई सोरेन के साथ चार अन्य विधायक राजभवन पहुंचे. पीछे के गेट से दो कार से पांच लोग राजभवन के अंदर घुसे. चंपई सोरेन के नेतृत्व में आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, विनोद सिंह और प्रदीप यादव राजभवन गये हैं. सभी विधायक राज्यपाल से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे और समय मांगा. इसपर राज्यपाल ने विचार कर जल्द समय देने का आश्वासन दिया है.
चंपई सोरेन ने राज्यपाल से मुलाकात कर निकलने के बाद कहा कि राज्यपाल ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही उन्हें बुलाया जाएगा. हालांकि अभी राजभवन की ओर से समय नहीं दिया गया है.
बता दें कि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने चंपई सोरेन को मिलने के लिए आज गुरुवार शाम 5:30 बजे का समय दिया था. राज्यपाल ने सिर्फ पांच विधायकों को राजभवन बुलाया है. जानकारी के अनुसार सभी विधायक सर्किट हाउस में हैं.
लोबिन हेंब्रम, सीता सोरेन, चमरा लिंडा और रामदास सोरेन सर्किट हाउस में मौजूद नहीं है, लेकिन चंपई सोरेन के मुताबिक उन चारों विधायकों का भी समर्थन प्राप्त है. लोबिन हेंब्रम ने टेलीफोनिक बातचीत में कहा कि वे क्षेत्र में हैं. कल रांची आएंगे. वहीं जेएमएम ने 43 विधायकों का वीडियो जारी किया है. महागठबंधन के सभी 43 विधायक सर्किट हाउस में मौजूद हैं. राजभवन से सूचना मिलने के बाद कभी भी इन विधायकों को राजभवन परेड कराने ले जाया जा सकता है.
चंपई सोरेन ने राज्यपाल को लिखा था पत्र
इससे पहले इंडिया गठबंधन के निर्वाचित नेता चंपई सोरेन ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को पत्र लिखा था. उन्होंने अपने पत्र में कहा था कि 31 जनवरी 2024 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा आपको त्यागपत्र सौंपा गया था. रात 8.45 बजे आपके द्वारा इसे स्वीकार करने के बाद मेरे नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आपसे मिला. प्रतिनिधिमंडल में जेएमएम विधायक दल के नेता के रूप में मैं तथा मेरे साथ कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, राजद विधायक सत्यानन्द भोक्ता, सीपीआई (एमएल) के विधायक विनोद कुमार सिंह तथा झाविमो(प्र०) के विधायक प्रदीप यादव शामिल थे.