Search

स्पीकर रविंद्र नाथ महतो से मिले झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा के पांचों विधायक

Ranchi : झारखंड विधानसभा के अंदर जनता की बातों को लेकर बीते दिनों सरयू राय, सुदेश महतो सहित पांच विधायकों ने झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा का गठित किया था. सोमवार को मोर्चा के पांचों सदस्यों ने स्पीकर रविन्द्र नाथ महतो से उनके कक्ष में मुलाकात की. मुलाकात में इन सदस्यों ने जनहित को लेकर अपना पक्ष रखा. इन्होंने झारखंड के विकास से जुड़े अन्य विषयों पर स्पीकर से चर्चा की. इसे भी पढ़ें- Ranji">https://lagatar.in/ranji-trophy-jharkhand-made-the-fourth-huge-score-shahbaz-nadeem-and-rahul-shuklas-brilliant-innings-against-nagaland/">Ranji

Trophy: झारखंड ने बनाया चौथा विशाल स्कोर, नगलैंड के खिलाफ शाहबाज नदीम और राहुल शुक्ला की शानदार पारी

इन विधायकों ने बनाया है झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा 

बता दें कि जनता के सवालों का सरकार से सही उत्तर मिले, इस उद्देश्य के लिए निर्दलीय विधायक सरयू राय, आजसू के सुदेश महतो, लंबोदर महतो, एनसीपी के कमलेश कुमार सिंह ने झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा बनाया है. इसे भी पढ़ें- गुमला">https://lagatar.in/gumla-gang-rape-case-police-arrested-all-ten-accused/">गुमला

सामूहिक दुष्कर्म मामला: पुलिस ने सभी दस आरोपियों को किया गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp