IIT-ISM अकाउंट्स बिल्डिंग में लगी आग, फायर ब्रिगेड की तत्परता से बड़ी घटना टली
Dhanbad : देश के अग्रणी तकनीकी संस्थानों में से एक आईआईटी-आईएसएम धनबाद के एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग के पीछे स्थित एकाउंट्स सेक्शन के कार्यालय में शनिवार की सुबह साढ़े पांच बजे आग लग गयी. अगलगी में कार्यालय में रखे लाखों के कंप्यूटर और अन्य जरूरी दस्तावेज जल कर राख हो गए. अग्निशमन विभाग के लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया. जिसकी वजह से आग मुख्य एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग तक नहीं पहुंच सकी और बड़ी घटना टल गई. मौके पर पहुंचे संस्थान के निदेशक प्रो. जेके पटनायक ने बताया कि अहले सुबह की घटना की वजह से कार्यालय में कोई नहीं था. नुकसान का आंकलन जांच के बाद ही हो पायेगा. फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चला है.
———-
बीबीएमकेयू: मैनेजमेंट की पांच छात्राओं का हुआ कैंपस प्लेसमेंट
Dhanbad : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) में शनिवार को कैंपस सेलेक्शन में पांच छात्राओं का चयन बजाज कैपिटल में हुआ. कैंपस सेलेक्शन का आयोजन विवि के प्रबंधन विभाग के द्वारा किया गया था. चयनित पांच छात्राओं में निकिता शर्मा, खुशबू कुमारी, श्रुति सिंह, शीतल शर्मा एवं सिमरन कुमारी शामिल हैं. सफल छात्राओं को बधाई देते हुए विभागाध्यक्ष डॉ मुनमुन शरण ने कहा कि यह उनके लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. प्रबंधन विभाग शत प्रतिशत प्लेसमेंट की प्रतिबद्धता की ओर एक कदम आगे बढ़ा है. इसके पूर्व भी विभाग के छात्रों को मल्टीनेशनल कंपनियों में बेहतर पैकेज के साथ प्लेसमेंट मिला है. संस्थान के सहायक प्राध्यापक डॉ सत्यनारायण पांडेय ने भी छात्राओं को बधाई दी.
———
इंटर सिटी एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान गिरा युवक, पैर कटा
Katras: धनबाद रेल मंडल के फुलारीटांड स्टेशन में शनिवार के दिन धनबाद से रांची जा रही इंटर सिटी एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान गिरने से युवक का पैर कट गया. दुर्घटना के बाद सूचना पाकर पहुंची रेल पुलिस द्वारा आनन-फानन में घायल युवक को धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि धनबाद स्टेशन से विकास राय नामक युवक झालदा जाने के लिए ट्रेन पर सवार हुआ था. इसी दौरान वह फुलारीटांड स्टेशन में उतर गया. जब ट्रेन चलने लगी तो वह चढ़ने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया.
———
कंगालों बस्ती को बचाने के लिए ग्रामीणों ने दिया धरना
Dhanbad : शनिवार को धनबाद के रणधीर बर्मा चौक पर कंगालों बस्ती बचाव संघर्ष समिति के बैनर तले एक दिववसीय धरना दिया गया. इसके बाद ग्रामीणों ने उपायुक्त व जनप्रतिनिधियों से 14.95 एकड़ जमीन भू-माफियाओं के कब्जे में जाने से रोकने की मांग की. धरना में शामिल सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने मीडिया से बात की. कहा कहा कि पीस कमिटी की बैठक में धनबाद उपायुक्त से बात हुई है. जिसमें कंगालों बस्ती के लोगों को पर्ची दिखाने को कहा गया है. खास कर अनुसूचित जाति के लोगों की उक्त जमीन उन्हें सरकार ने उपलब्ध कराई है. जिसके बाद पर्ची की जांच कर कंगालों बस्ती के लोगों को उचित न्याय दिलाने का काम किया जाएगा.
धरना में कंगालों बस्ती के सैकड़ों ग्रामीणों के साथ पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, भाजपा के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, नितिन भट, धर्मवीर, कंगालों बस्ती बचाव संघर्ष समिति के संरक्षक राज किशोर गौप, आजाद अहमद, सचिव शंकर तुरी, अमित कुमार, कोषाध्यक्ष सारो देवी, समरेश रॉय, सुखदेव तुरी, दुर्गा रॉय आदि उपस्थित थे.
———-
दावा: दुर्गापूजा में नियमित रूप से होगी जलापूर्ति, मिलेगी स्वास्थ्य सेवाएं
लोगों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर
Dhanbad: दुर्गापूजा को लेकर पेयजल और स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. दोनों विभाग के अधिकारियों का दावा है कि नियमित रूप से जलापूर्ति की जाएगी और जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की भी समुचित व्यवस्था रहेगी. इसके लिए दोनों विभागों ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इन नंबर पर कोई भी नागरिक फोन कर अपनी परेशानी बता सकता है. अधिकारियों का दावा है शिकायत मिलने पर तत्काल उसका समाधान किया जाएगा.
शहरी जलापूर्ति से जुड़ी समस्या के लिए इनसे करें संपर्क
धनबाद नगर निगम क्षेत्र के लिए कनीय अभियंता समीर कुमार 7004027219, माडा क्षेत्र में पेयजल की समस्या के लिए कनीय अभियंता शिव शंकर राय- 6202577681 और पेयजल विभाग के परियोजना पदाधिकारी शार्गीर अहमद, 7909019575 के अलावा टॉल फ्री कॉल सेंटर 9234389777 से संपर्क किया जा सकता है.
ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति, नलकूपों की मरम्मतीकरण के लिए गोविंदपुर क्षेत्र में कनीय अभियंता कुमार आनंद, 9973032078, एगारकुंड, निरसा व कलियासोल के लिए कनीय रतन खलको 9431927174 से संपर्क किया जा सकता है.
स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या के लिए इनसे करें संपर्क
सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानू प्रतापन – 9431711098,
डीपीएम नीरज कुमार – 7004715475 तथा 9572078294, सदर अस्पताल के नोडल पदाधिकारी
डॉ राजकुमार सिंह – 9471119220 तथा 8252708024, सदर अस्पताल प्रबंधक, ताजुद्दीन अंसारी – 6200715590.
[wpse_comments_template]