Latehar : सीआईसी सेक्शन के बरकाकाना- बरवाडीह रेलखंड में कोयला लदी मालगाड़ी (8022) के एक बोगी में आग लग गयी. आग लगने की सूचना के बाद मालगाड़ी को लातेहार रेलवे स्टेशन पर रोका गया और फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गयी. तकरीबन एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग बुझने के बाद मालगाड़ी को गंत्व्य की ओर रवाना किया गया.
खेलारी से कोयला लोड कर यूपी जा रही थी मालगाड़ी
बताया जाता है कि उक्त मालगाड़ी खेलारी से कोयला लोड कर यूपी जा रही थी. इस बीच रेलखंड के चंदवा व लातेहार के बीच उक्त मालगाड़ी के एक बोगी में धुंआ निकलते देखा गया. मालगाड़ी के चालक ने इसकी सूचना लातेहार स्टेशन मास्टर समेत रेलवे के अन्य आला अधिकारियों को दी. इसके बाद मालगाड़ी को लातेहार में रोका गया.
…………………
ऑटो चालक ने मंदिर निर्माण के लिए 11 हजार रूपये दान दिया
Latehar : कहते हैं कि आस्था सबसे बड़ी चीज होती है. अगर मन में कुछ करने की ललक हो तो सीमित संसाधन भी उसके आड़े नहीं आता है. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है ऑटो चालक सुनील कुमार उर्फ टुनटुन ने. सुनील कुमार ने मंदिर निर्माण के लिए 11 हजार रूपये दान दिया. मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने सुनील कुमार का आभार प्रकट किया है. अध्यक्ष ने बताया कि शहर के चाणक्यनगरी के औरंगा नदी तट पर कुल 20 डिसमिल जमीन में श्री सूर्यनारायण पूजा समिति द्वारा सूर्य मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है. मंदिर निर्माण में तकरीबन तीन करोड़ रूपये का लागत आयेगा. सिंह ने बताया कि समाज के हर वर्ग का मंदिर निर्माण में तन, मन व धन से सहयोग मिल रहा है. उन्होंने बताया कि क फरवरी को चाणक्यनगरी निवासी सुनील कुमार (टुनटुन) ने अपनी माता मालती देवी व पिता श्याम सुंदर साव के नाम पर श्री सूर्य मंदिर निर्माण में 11 हजार रूपये का आर्थिक सहयोग किया. कहा कि 11 हजार रूपये का आर्थिक सहयेाग करने वालों का नाम मंदिर के शिलापट्ट पर अंकित किया जायेगा.
……….
प्रतिभागी कराटे चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए तेलंगाना रवाना हुए
Latehar : इंडिया-नेपाल ओपन कराटे चैंपियनशिप 2024 में भाग लेने के लिए लातेहार जिला मुख्यालय के दो खिलाड़ी तेलंगाना रवाना हुए हैं. गुरूवार सुबह दोनों रेलमार्ग से तेलंगाना गये. इन खिलाडि़यों में विभा रानी उरांव और विशाल उरांव का नाम शामिल है. दोनों लातेहार पूर्वी जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव के बच्चे हैं. विनोद उरांव ने बताया कि यह प्रतियोगिता अंबेडकर इंडोर स्टेडियम करीमनगर, तेलंगाना में तीन व चार फरवरी को होहगा. दोनों खिलाड़ियों के रवाना होने के समय प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि पंकज तिवारी, कराटे प्रशिक्षक अरविंद उरांव व बैडमिंटन संघ के राजेश प्रसाद मौजूद रहे. सभी ने विभा व विशाल के मंगलमय यात्रा और प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं.
………..
तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
Latehar : परिचालन रेंज पलामू के सीआरपीएफ अंतर वाहिनी खेल प्रतियोगिता का आयोजन सीआरपीएफ के 214वीं बटालियन में किया गया. तीन दिवसीय इस आयोजन का उदघाटन सीआरपीएफ के 214वीं बटालियन के कमांडेंट केडी जोशी ने किया. इस प्रतियोगिता के दौरान पुलिस लाइन मैदान में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. क्रिकेट मैच में सीआरपीएफ की 11वीं, 112वीं, 172वीं और 214वीं बटालियन के जवानों ने भाग लिया. प्रतियोगिता के फाइनल मैच में सीआरपीएफ की 214वीं बटालियन ने 172वीं बटालियन को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया.
खेलों के आयोजनों से जवानों के शरीर व मन पर सकारात्मक असर पड़ता
समापन के मौके पर सीआरपीएफ के परिचालन रेंज पलामू के पुलिस उप महानिरीक्षक पंकज कुमार ने पुरस्कारों का वितरण किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि खेलों के आयोजनों से जवानों के शरीर व मन पर सकारात्मक असर पड़ता है. उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ के जवान कठिन परिस्थतियों में काम करते हैं. ऐसे आयोजनों से उनमें एक नयी उर्जा का संचार होता है. मौके पर सीआरपीएफ के 11 वीं बटालियन के कमांडेंट वीपी त्रिपाठी के अलावा कई अधिकारी व जवान शामिल हुए.
…………
कलश यात्रा से प्रारंभ हुआ शनिदेव मंदिर का चौथा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम
- दो फरवरी को होगा शनि अभिषेक व भंडारा
Latehar : शहर के बाजारटांड़ में प्राचीन शिव मंदिर परिसर में अविस्थत शनिदेव मंदिर का चौथे वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम गुरूवार को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ. मंदिर परिसर से प्रात: नौ बजे कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा के शहर के मुख्य पथ होते हुए धर्मपुर मोड़ पहुंची और इसके बाद मानस पथ और बाइपास चौक होते हुए चाणक्यनगरी औरंगा नदी तट पहुंची. यहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलशों मे नदी का पवित्र जल भरा गया. मौके पर अनिल मिश्र ने वैदिक मंत्रोच्चारण किया. जबकि इस अवसर पर बतौर मुख्य यजमान अनिल प्रसाद गुप्ता सपत्नीक मौजूद थे. इसके बाद कलश यात्रा पुन: मंदिर परिसर पहुंची. इसके बाद कलश स्थापना व वेदी पूजन किया गया.
शनि अभिषेक, रुद्रा अभिषेक और हवन का किया जायेगा अनुष्ठान
मंदिर समिति के अध्यक्ष निर्मल कुमार महलका ने बताया कि दो फरवरी को प्रातः आठ बजे से शनि अभिषेक, रुद्रा अभिषेक और हवन का अनुष्ठान किया जायेगा. इसके बाद भंडारा का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने इन सभी कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील की है. कलश यात्रा मे शंकर साव, रामधनी साव, रामनाथ अग्रवाल, गजेंद्र प्रसाद शौंडिक, राजेश कुमार अग्रवाल, मनोज दास शर्मा, मुरली अग्रवाल, कृष्णा प्रसाद, दीपक कुमार अग्रवाल उर्फ बिट्टू, रविंद्र अग्रवाल, विजय प्रसाद गुप्ता, अमीत कुमार, पंकज दुबे, कंचन कुमारी, जया कुमारी, मनीष कुमार, दिनेश कुमार महलका, ज्योति कुमार, दिलीप दास व सुभाष प्रसाद समेत सैकड़ों कुंवारी कन्याएं व महिलाएं शामिल थीं.
[wpse_comments_template]