Search

एक परिवार के पांच लोग फूड प्वाइजनिंग से हुए बीमार

Bermo: पेटरवार के पिछरी में एक ही परिवार के पांच लोग फूड प्वाइजनिंग से बीमार हो गए. उन्हें फूसरो स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जाता है कि यह घटना कौशल मिश्रा के परिवार में हुई. इसे भी पढ़ें-रांची">https://lagatar.in/robbed-of-one-and-a-half-lakh-rupees-from-elderly/35493/">रांची

के तुपुदाना में बैंक से रुपये निकाल कर ले जा रहे बुजुर्ग से डेढ़ लाख की लूट कौशल मिश्रा सीसीएल से सेवानिवृत्त हैं. सोमवार की रात को घर पर आलू और गोभी की सब्जी बनी थी. इसे रात में परिवार के सभी सदस्यों ने रोटी के साथ खाई थी. इसके अलावा दूध भी पिया था. मंगलवार की सुबह पत्नी प्रतिमा देवी, सावित्री देवी, शिवानी मिश्रा तथा रणधीर मिश्रा सहित कौशल मिश्रा को उल्टी और चक्कर आने लगा. देखें वीडियो-  

एंबुलेस से अस्पताल पहुंचाया

बताया जाता है कि उल्टी के बाद चक्कर काट कर वे गिर गए. आसपास के लोगों ने 108 नंबर पर कॉल कर एंबुलेस से अस्पताल पहुंचाया. बताया जाता है कि घर में मौजूद तीन बच्चों ने भी खाना खाया था. उन लोगों को कुछ नहीं हुआ. सभी बच्चे ठीक हैं. इसे भी पढ़ें-  पंजाब">https://lagatar.in/punjab-public-service-commission-recruitment-for-the-post-of-junior-engineer-see-update/35462/">पंजाब

लोक सेवा आयोग ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां देखें अपडेट

स्थिति में सुधार

डॉ एन बारला ने बताया कि उपचार किया जा रहा. इन्हें फूड प्वाइजनिंग हो सकती है. वे जब आये थे उस समय उन्होंने उल्टी और चक्कर की बात कही थी. जांच के दौरान इनका ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ था. अभी इनकी स्थिति पहले से बेहतर है. इसे भी पढ़ें- जामताड़ा:">https://lagatar.in/jamtara-spend-crores-of-rupees-on-beautification-of-vidyasagar-railway-station/35695/">जामताड़ा:

विद्यासागर रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण पर किया करोड़ों का खर्च बेकार!

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp