Jamshedpur : जमशेदपुर में अब कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. खासकर शहरी क्षेत्र में संक्रमण की रफ्तार तेज है. रविवार को तीन थाना क्षेत्रों से पांच मामले सामने आए. इसमें अकेले मानगो से तीन लोग शामिल हैं. इस सप्ताह 15 नवम्बर से 21 नवम्बर तक कुल 43 मामले सामने आए हैं. इसमें मानगो से सर्वाधिक 16 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. इस माह अब तक 60 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि इस दौरान पूर्व से इलाजरत ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं. आज भी दो लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. डॉ साहिर पॉल ने बताया कि रविवार को जिले के अलग-अलग केंद्रों पर 1354 सैंपल कलेक्ट किए गए. इसमें रैपिड एंटीजन के 190, ट्रूनेट के 22 और आरटीपीसीआर के 1142 सैंपल शामिल हैं. रविवार को मात्र 792 सैंपल की ही जांच की गई. इसमें पांच लोग पॉजिटिव पाए गए. इसे">https://lagatar.in/seraikela-police-is-conducting-medical-examination-of-prashant-and-sheela-in-sadar-hospital-may-apply-in-court-today-to-increase-remand/">इसे
भी पढ़ें : सरायकेला : पुलिस प्रशांत व शीला की मेडिकल जांच करवा रही सदर अस्पताल में, रिमांड बढ़ाने के लिए आज कोर्ट में दे सकती है अर्जी [wpse_comments_template]
जमशेदपुर में रविवार को मिले पांच पॉजिटिव, सात दिन में आंकड़ा पहुंचा 43

Leave a Comment