Saurav Singh
Ranchi : चतरा जिला के लावालौंग में सुरक्षाबलों ने सोमवार एक साथ पांच इनामी नक्सलियों को मार गिराया. झारखंड में यह पहली घटना हुई है, जब सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक साथ पांच इनामी नक्सलियों को मार गिराया हो. इसे पुलिस के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि कहा जा सकता है. जो इनामी नक्सली मारे गए, उसमें दो स्पेशल एरिया कमेटी के सदस्य मारे गए हैं, जिन पर 25-25 लाख का इनाम था. इसके अलावा तीन सब जोनल कमांडर मारे गए हैं. जिन पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था. यानि इन पांचों नक्सलियों के ऊपर कुल 65 लाख रूपया इनाम घोषित था. इनके पास से सुरक्षाबलों ने दो एके 47 रायफल, दो इंसास रायफल और दो देसी रायफल बरामद किया है. बता दें कि इस अभियान में एक भी नक्सली जिंदा नहीं पकड़े जा सके हैं.
इसे भी पढ़ें –झारखंड में बार-बार क्यों भड़क रही सांप्रदायिक हिंसा, सालभर में घटी 5 घटनाएं
ये इनामी नक्सली मारे गए
1गौतम पासवान : स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य (सैक), 25 लाख का इनाम
2 चार्लीस उरांव : स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य (सैक), 25 लाख का इनाम.
3 नंदू : सब जोनल कमांडर पांच लाख का इनाम.
4 अमर गंझू : सब जोनल कमांडर, पांच लाख का इनाम.
5 संजीत उर्फ सुजीत गुड़िया : सब जोनल कमांडर पांच लाख का इनाम.
खूंटी में एक साथ पीएलएफआइ के पांच उग्रवादी मारे गए थे,इनाम सिर्फ पर एक पर था
वहीं इससे पहले खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम की सीमा पर स्थित बंदगांव में तिरला गांव की पहाड़ी पर 29 जनवरी 2019 की सुबह पुलिस और पीएलएफआई उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें पांच उग्रवादी मारे गए थे. इसमें सिर्फ एक उग्रवादी प्रभु सहाय बोदरा पर 2 लाख का नाम था.
अभियान में पुलिस ने दो रेगुलर एके- 47, 315 बोर की दो रायफलें, एक नाइन एमएम पिस्टल, तीन देसी कट्टे, 264 गोलियां, 60 खोखे, चार जोड़े जूते, वर्दी के पैंट, दो हजार 820 रुपये नगद, एक वॉकी-टॉकी, पीएलएफआई के लेटर हेड, लेवी रसीद, 12 मोबाइल फोन, आठ पिट्ठू, टॉर्च, लेदरा, कंबल, महिला के वस्त्र, शैंपू, सन स्क्रीन लोशन, चटाई, रोजमर्रा के सामान बरामद हुए थे.
इसे भी पढ़ें – CM को खनन पट्टा आवंटन केस : हाईकोर्ट ने ED व सरकार से मांगा जवाब, सुनील महतो की PIL पर हुई बहस