- गुरुग्राम पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई
Lagatar Desk : बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की हत्या की साजिश रचने वाले पांच शार्प शूटर्स को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. गुरुग्राम पुलिस की कई यूनिट्स और एसटीएफ ने संयुक्त ऑपरेशन के तहत यह कार्रवाई की है.
अपराधियों के साथ मुठभेड़ गुरुग्राम के पटौदी रोड स्थित वजीरपुर इलाके में हुई. गिरफ्तार सभी शॉर्प शूटर रोहित शौकीन हत्याकांड के भी वाछिंत आरोपी हैं. घायल अपराधियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Haryana | In a joint operation conducted by the teams of Crime Branch Sector-31, Manesar, Sector 43, Gurugram and STF Gurugram at Pataudi Road near Wazipur last night at around 12:15 AM, a total of five accused, including the wanted accused in the Rohit Shaukeen murder case and…
— ANI (@ANI) August 27, 2025
राहुल की हत्या की साजिश रच रहे थे अपराधी
पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की हत्या की साजिश रची जा रही है. इसी इनपुट के आधार पर गुरुग्राम के वजीरपुर इलाके में ट्रैप लगाया गया. तभी पुलिस को बिना नंबर प्लेट वाली इनोवा कार नजर आई.
पुलिस की टीम ने एक संदिग्ध इनोवा कार को रोकने की कोशिश की. तभी कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस दौरान करीब 18 राउंड गोलियां चलीं, जिसमें चार आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस ने घायल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं एक अन्य आरोपी मौका पाकर भागने लगा. जिसे पुलिस ने पीछा कर दबोच लिया. घायल अपराधियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
गिरफ्तार शूटरों की पहचान
गिरफ्तार शूटरों की पहचान विनोद उर्फ पहलवान व पदम उर्फ राजा (निवासी लोहा माजरा, झज्जर, आशीष उर्फ आशु व गौतम उर्फ गोगी (निवासी दिपालपुर, सोनीपत) और शुभम उर्फ काला ( निवासी जाजल, सोनीपत) के रूप में हुई है.
पहले भी हुआ है हमला
बता दें कि इससे पहले 14 जुलाई को भी सिंगर राहुल यादव उर्फ राहुल फाजिलपुरिया पर गुरुग्राम SPR रोड पर हमला हुआ था, जिसमें वह बाल-बाल बचे थे. इस हमले के पीछे भी इन्हीं गैंगस्टरों का हाथ माना जा रहा है.
गिरफ्तार शूटरों का सीधा संबंध अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय गैंगस्टर दीपक नांदल और रोहित सिरधानिया से जुड़ा है, जो फिलहाल विदेश में बैठे हैं और भारत में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं.
पुलिस की कार्रवाई
फिलहाल चार घायल आरोपियों का इलाज जारी है और एक अन्य से पूछताछ की जा रही है. उम्मीद है कि पूछताछ में गैंगस्टरों की विदेश में बैठी लॉबी, उनके नेटवर्क और भविष्य की साजिशों को लेकर अहम जानकारी हाथ लग सकती है.
Leave a Comment