Motihari: पुलिस ने 378 किलो गांजे के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने एक ट्रक, एक स्कॉर्पियो और नकद भी बरामद किया. एसपी स्वर्ण प्रभात को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में पहाड़पुर थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की और तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि तस्करों ने गांजे को एक ट्रक में छुपाकर रखा था. वे इसे दूसरे राज्य में ले जा रहे थे. जब एसपी को जानकारी मिली तो अरेराज डीएसपी के नेतृत्व में पहाड़पुर थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की. पुलिस ने बताया कि तस्करों ने 378 किलो गांजा एक ट्रक में लादकर तस्करी करने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने उनकी योजना को विफल कर दिया.
जब्त गांजा का अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2 करोड़ है
बताया कि जब्त गांजा का अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2 करोड़ है. पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर और जानकारी जुटाने में लगी है. वहीं तस्करों को जब्त मोबाइल को पुलिस खंगालने में जुटी है. गिरफ्तार तस्करों में दो नेपाल, एक बेतिया व दो मोतिहारी का बताया जा रहा है. पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों की पहचान नेपाल के बारा जिला के कलैया थाना के अशोक गुप्ता, बीरगंज के परसा थाना के जयप्रकाश यादव, मोतिहारी नकरदेई थाना के रवि कुमार दुबे, आदापुर थाना क्षेत्र के अशोक साह और बेतिया जिला के नौतन थाना क्षेत्र के औरंगजेब खान के रूप में की है. पुलिस ने तस्करों के पास से एक स्कार्पियो, एक ट्रक, 378 किलो गांजा, 7 मोबाइल फोन, 7706 रुपये भारतीय मुद्रा और 1665 रुपये नेपाली मुद्रा बरामद की है.
इसे भी पढ़ें – मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने नीतीश और चंद्रबाबू को धमकाया… वक्फ संशोधन बिल का विरोध नहीं किया तो खामियाजा भुगतने को तैयार रहें
Leave a Reply