में फिर से नक्सलियों ने किया हमला. राज्य के बीजापुर के तर्रेम थाना क्षेत्र के जंगलों में सुरक्षाबलों के साथ उनकी मुठभेड़ हुई, जो अभी चल रही है. इस मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हो गए हैं. वहीं तीन नक्सली भी मारे गए हैं. मारे गए जवानों में चार सीआरपीएफ और एक डीआरजी के हैं. मारे गए तीन नक्सलियों में एक महिला नक्सली भी शामिल है. जिले के एसपी ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है. इसे भी पढ़ें : एआईयूडीएफ">https://english.lagatar.in/aiudf-chiefs-son-said-beardi-cap-lungiwali-government-will-come-in-assam-vhp-said-this-is-jihadi-mentality/45030/">एआईयूडीएफ
के प्रमुख के बेटे का बयान, असम में दाढी, टोपी, लुंगीवालों की सरकार आयेगी, वीएचपी ने कहा, यह जिहादी मानसिकता है
नक्सली हमले की एसपी ने की पुष्टि
एसपी ने बताया कि काफी लंबे समय से गांव में नक्सलियों का जमावड़ा लग रहा था. इसकी सूचना पर जवान वहां पहुंचे थे. तर्रेम थाने से CRPF, DRG, जिला पुलिस बल और कोबरा बटालियन के जवान संयुक्त रूप से सर्चिंग पर निकले थे. इसी दौरान दोपहर में सिलगेर के जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने हमला कर दिया. इस पर जवानों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की जा रही है. जवानों को रेस्क्यू कराने के लिए चॉपर रवाना कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ में हाल के दिनों में यह लगातार दूसरा नक्सली हमला है. इससे पहले 23 मार्च को भी नक्सली हमले में पांच जवान शहीद हो गए थे.छत्तीसगढ़ : आठ किलो की आईईडी बरामद
दूसरी ओर गंगालूर क्षेत्र के चेरपाल के पास मोदीपारा में CRPF 85 बटालियन के जवानों ने 8 किलो का आईईडी विस्फोटक बरामद किया है. नक्सलियों ने इसे जवानों को निशाना बनाने के लिए प्लांट किया था. यह विस्फोट करके जवानों ने शनिवार सुबह करीब 7.30 बजे बरामद किया है. इसके बाद इसे विस्फोट कर नष्ट कर दिया गया. https://english.lagatar.in/rims-on-alert-mode-regarding-the-growing-case-of-corona-responsibility-set-by-committee/45011/https://english.lagatar.in/aiudf-chiefs-son-said-beardi-cap-lungiwali-government-will-come-in-assam-vhp-said-this-is-jihadi-mentality/45030/
Leave a Comment