के पास स्थित भूखंड पर दावा करते हुए कब्जा हटवाने के लिए हाईकोर्ट पहुंचा मुंजाल परिवार
2008 बैच के पांच आईपीएस को डीआईजी रैंक में मिलनी है प्रोन्नति
2008 बैच के पांच आइपीएस को डीआईजी रैंक में प्रोन्नति मिलनी है. जिनमें जैप वन के कमांडेंट अनीष गुप्ता, जमशेदपुर एसपी तमिल वानन, चाईबासा एसपी अजय लिंडा, जामताड़ा एसपी दीपक सिन्हा और सिमडेगा एसपी शम्स तबरेज शामिल है. गौरतलब है कि सिमडेगा में जेवरात चोरी के मामले में पुलिस मुख्यालय ने एसपी शम्स तबरेज के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की है. उन्हें जिला से हटाने के लिए गवर्नमेंट को पत्र भेजा गया है. ऐसे में उनके प्रमोशन में पेंच फंस सकती है. इसे भी पढ़ें - ADR">https://lagatar.in/adr-report-bjp-is-the-countrys-richest-party-with-assets-of-four-thousand-crores-at-number-one/">ADRकी रिपोर्ट, भाजपा देश की सबसे अमीर पार्टी, साढ़े चार हजार करोड़ की संपत्ति के साथ पहले नंबर पर
डीआईजी के 18 स्वीकृत पोस्ट में 10 चल रहे खाली व प्रभार में
झारखंड पुलिस ने डीआईजी के कुल 18 पोस्ट स्वीकृत है. जिनमें 10 खाली व प्रभार में चल रहे है. जो पोस्ट खाली चल रहे है उसमें डीआईजी SIB, डीआईजी एसीबी, डीआईजी रेलवे, डीआईजी होमगार्ड, डीआईजी रांची रेंज, डीआईजी कोल्हान रेंज, डीआईजी वायरलेस, डीआईजी ट्रेनिंग इसके अलावा डीआईजी बजट और डीआईजी स्पेशल ब्रांच प्रभार में चल रहे है. इसे भी पढ़ें - …तो">https://lagatar.in/then-gandhis-martyrdom-day-will-not-even-be-organized-in-ranchi/">…तोरांची में गांधी की शहादत दिवस का आयोजन भी नहीं होगा!… [wpse_comments_template]

Leave a Comment