Ranchi: राज्य सरकार ने दो आइएएस सहित राज्य प्रशासनिक सेवा के पांच अफसरों का तबादला कर दिया है. चास के अनुमंडल पदाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता को योजना विभाग में अवर सचिव की जिम्मेवारी सौंपी गई है. वहीं जगन्नाथपुर पश्चिमी सिंहभूम की अनुमंडल पदाधिकारी प्रांजल ढ़ांडा को चार का अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है. जेपीएससी में उप परीक्षा नियंत्रक के पद पर पदस्थापित राज्य सेवा के अफसर अनुराग लकड़ा को सिमडेगा का अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है. सरायकेला-खरसांवा के भू-अर्जन पदाधिकारी महेंद्र उरांव को के आदेश को विलोपित करते हुए सरायकेला-खरसांवा के भू-अर्जन पदाधिकारी के पद पर यथावत बने रहने का आदेश दिया गया है. सिमडेगा के अनुमंडल पदाधिकारी सुमंत तिर्की को जेपीएससी का उप परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है. प्रतीक्षारत उदय रजक की सेवा मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग को सौंपी गई है. सिमडेगा के जिला परिवहन पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव को अनुमंडल पदाधिकारी जगन्नाथपुर की जिम्मेवारी सौंपी गई है. कार्मिक ने इसका आदेश जारी कर दिया है.
इसे भी पढ़ें – गोगो दीदी योजना के जवाब में जेएमएम सम्मान योजना लागू करने की इजाजत मांगी
[wpse_comments_template]