Search

गढ़चिरौली एनकाउंटर में 50 लाख के इनामी नक्सली कमांडर मिलिंद तेलतुम्बड़े सहित पांच शीर्ष नक्सली भी मारे गये

Mumbai : महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में हुई मुठभेड़ में नक्सलियों के कमांडर मिलिंद तेलतुम्बड़े के भी मारे जाने की खबर है. ऑपरेशन में मिलिंद तेलतुम्बड़े के साथ चार शीर्ष नक्सली भी मारे गये हैं. बता दें कि कल हुए एनकाउंटर में  26 नक्सली मारे गये थे.  महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने इस बात की पुष्टि की है.  तेलतुम्बड़े पर 50 लाख रुपये का इनाम था. जिन लें कि NIA ने उसे भीमा कोरेगांव में हुई हिंसा  के मामले में भी मिलिंद तेलतुम्बड़े को आरोपी बनाया था. इसे भी पढ़ें : मणिपुर">https://lagatar.in/mnpf-took-responsibility-for-manipur-terror-attack-issued-a-note/">मणिपुर

आतंकी हमले की MNPF ने ली जिम्मेदारी, नोट जारी कर दी नसीहत

5 एके-47 समेत  थियार और गोला-बारूद बरामद किये गये

अधिकारियों के अनुसार शनिवार को नक्सलियों के खिलाफ चलाये गये ऑपरेशन में मिलिंद तेलतुम्बड़े के साथ चार टॉप नक्सली भी मारे गये हैं. इनके पास से 5 एके-47 समेत कई हथियार और गोला-बारूद बरामद किये गये हैं. खबरों के अनुसार इस ऑपरेशन में जिन नक्सलियों ने सरेंडर किया है, उन्होंने मिलिंद तेलतुम्बड़े के शव की  पहचान की है. गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने नक्सली नेता मिलिंड तेलतुम्बड़े के एनकाउंटर में मारे जाने की पुष्ट कर दी है. उन्होंने बताया कि अब तक 26 शव बरामद किये जा चुके हैं. तीन पुलिसकर्मी घायल हुए है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-14-november-26-naxalites-killed-in-maharashtra-62-sports-awards-rain-possible-for-three-days-terrorist-attack-in-manipur-including-many-news-and-videos/">सुबह

की न्यूज डायरी।।14 नवंबर।।महाराष्ट्र में 26 नक्सली ढेर।।62 को खेल पुरस्कार।। तीन दिन बारिश संभव।।मणिपुर में आतंकी हमला।।समेत कई खबरें और वीडियो

 भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में NIA ने तेलतुम्बड़े को आरोपी बनाया था

बता दें कि मिलिंद तेलतुम्बड़े कई नामों दीपक, प्रवीण, अरुण और सुधीर के नाम से भी जाना जाता था. तेलतुम्बड़े की पहचान एक खूंखार और कुख्यात नक्सली के तौर पर थी. पुलिस ने उस पर 50 लाख रुपये का इनाम   था. भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में NIA ने तेलतुम्बड़े को आरोपी बनाया है और उसे फरार घोषित कर रखा है. मिलिंद तेलतुम्बड़े नई भर्तियों को वारदातों को अंजाम देने के लिए गुरिल्ला ट्रेनिंग देता था. दो साल पीछे जायें तो एक मई 2019 को गढ़चिरौली में हुए IED ब्लास्ट के पीछे भी तेलतुम्बड़े का ही हाथ माना जाता था. उसकी पत्नी एंजेला सोनटाक्के को 2011 में गिरफ्तार किया गया था. उसकी पत्नी भी कई अपराधों में शामिल रही है. गढ़चिरौली में हुए एनकाउंटर में मारे गए 26 नक्सलियों के शव आज एयरलिफ्ट कर हेडक्वार्टर लाये जा रहे हैं. बता दे कि आज दोपहर बाद गढ़चिरौली के गार्जियन मिनिस्टर और शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे  इस पूरे ऑपरेशन को लेकर पत्रकारों को संबोधित करेंगे.   [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp