Search

बिहार-झारखंड होकर हावड़ा चलनेवाली पांच ट्रेनें रद्द

Ranchi : झारखंड, बिहार, पं. बंगाल समेत देश के कई राज्यों में पिछले कई दिनों से जोरदार बारिश हो रही है. बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव हो गया है. जलजमाव और परिचालन में आ रही समस्या को देखते हुए बिहार से आवाजाही करनेवाली पांच ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. एक से चार अगस्त के बीच इन राज्यों के बीच चलनेवाली ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. जलजमाव खत्म होने पर ट्रैक और यार्ड के मेंटेंनेंस करने के बाद ट्रेनों की आवाजाही सामान्य किया जायेगा. इसे भी पढ़ें - दुमका">https://lagatar.in/%e0%a4%a6%e0%a5%81%e0%a4%ae%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%b8-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a4%b2-%e0%a4%b2%e0%a5%82%e0%a4%9f%e0%a4%95%e0%a4%be/121278/">दुमका

पुलिस ने चावल लूटकांड का किया खुलासा, चालक और मालिक गिरफ्तार

जानें किन-किन ट्रेनों को किया गया रद्द

  • 02339 हावड़ा-धनबाद स्पेशल एक अगस्त को रद्द रहेंगी.
  • 03387 हावड़ा-धनबाद स्पेशल एक अगस्त को रद्द रहेंगी.
  • 02340 धनबाद-हावड़ा स्पेशल एक और दो को रद्द रहेंगी.
  • 02351 हावड़ा-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल एक अगस्त को रद्द रहेंगी.
  • 02334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा स्पेशल दो अगस्त को रद्द रहेंगी.
  • 02333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग स्पेशल एक को रद्द रहेगी.
  • 02324 बाड़मेर-हावड़ा स्पेशल चार अगस्त को रद्द रहेगी.
  • 03010 योग नगरी ऋषिकेश-हावड़ा स्पेशल तीन अगस्त को रद्द रहेगी
  • 03009 हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल एक अगस्त को रद्द रहेगी.
  • 03020 काठगोदाम-हावड़ा स्पेशल एक अगस्त को रद्द रहेगी.
इसे भी पढ़ें - जुलाई">https://lagatar.in/gst-collection-reached-116-lakh-crore-in-july-2021-33-percent-more-than-july-2020/121275/">जुलाई

2021 में  GST संग्रह 1.16 लाख करोड़ पहुंचा, जुलाई 2020 से 33 फीसदी ज्यादा  
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp