Search

एफजेसीसीआई चुनाव परिणाम घोषित, टीम आदित्य मल्होत्रा की बड़ी जीत

Ranchi : फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (FJCCI) के बहुप्रतिक्षित चुनाव परिणाम घोषित हो गए हैं. इस बार टीम आदित्य मल्होत्रा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 13 पदों पर विजय हासिल की है. वहीं, टीम तुलसी के हिस्से में 8 पद आए.

 

इस जीत के साथ आदित्य मल्होत्रा एफजेस्सीआई के नये अध्यक्ष होंगे. चुनाव परिणाम घोषित होते ही टीम आदित्य के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और चैंबर भवन परिसर में जश्न का माहौल देखने को मिला. नई कार्यकारिणी एक अक्टूबर से पदभार ग्रहण करेगी. चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई.

 

व्यापारिक जगत और उद्योग प्रतिनिधियों ने नव-निर्वाचित टीम को बधाई देते हुए आशा जताई है कि आने वाले कार्यकाल में झारखंड के व्यापारिक परिवेश को और सुदृढ़ करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp