Ranchi : FJCCI ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर 21 मई को वर्कशाप आयोजित करने का फैसला किया है. इस वर्कशाप में चेंबर के सदस्यों के अलावा वर्तमान व पूर्व सभी पदाधिकारी हिस्सा ले सकेंगे. इसके लिए उन्हें इस लिंक
https://bit.ly/44vCgff)">https://bit.ly/44vCgff)">https://bit.ly/44vCgff)
पर निबंधन कराना होगा. वर्कशाप में डॉक्टर संतोष कुमार (गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड होल्जर) वक्ता होंगे. वर्कशाप में AI के सहारे टेक्स्ट को वीडियो में बदलना, एनिमेशन बनाने के व्यापारिक दृष्टिकोण से कई महत्वपूर्ण चीजें सिखायी जायेंगी. IT-FJCCI के मनोज कुमार मिश्रा और अल्तमश आलम ने यह जानकारी दी.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-16-9.jpg"
alt="" width="600" height="400" />