Search

FJCCI की IT उप समिति ने साइबर अपराधों पर जताई चिंता

Ranchi: फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (FJCCI) की IT उप समिति की बैठक मंगलवार को चैंबर भवन में हुई. बैठक में झारखंड में बढ़ते साइबर अपराधों पर गहरी चिंता जताई गई और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) को लेकर एक विशेष कार्यशाला की घोषणा की गई. बैठक की अध्यक्षता मनोज कुमार मिश्रा और अल्तमश आलम ने की. उन्होंने कहा कि साइबर हमले कारोबार और आम लोगों के लिए बड़ा खतरा बनते जा रहे हैं. व्यवसायों को इससे बचाने के लिए तकनीकी जागरूकता जरूरी है. चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी और महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि AI आने वाले समय में सभी उद्योगों के लिए अहम भूमिका निभाएगा. इसी को ध्यान में रखते हुए IT उप समिति 20 मई को "Transforming Business for Tomorrow: AI in Action" नामक कार्यशाला आयोजित कर रही है. इसमें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डधारी डॉ. संतोष कुमार मुख्य वक्ता होंगे. पंजीकरण 25 अप्रैल से शुरू होगा. व्यापारी, स्टार्टअप, प्रोफेशनल्स और छात्र इस कार्यशाला में भाग ले सकते हैं. इस सत्र का उद्देश्य राज्य में डिजिटल जागरूकता बढ़ाना और AI के माध्यम से व्यवसायों को नई दिशा देना है. हाल ही में IT उप समिति ने डॉक्टर वाइव्स एसोसिएशन की साइबर अवेयरनेस वर्कशॉप में भी भाग लिया था. बैठक में राहुल साबू, ज्योति कुमारी, रोहित अग्रवाल, शैलेश अग्रवाल और मुकेश अग्रवाल समेत कई सदस्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- IMF">https://lagatar.in/imf-lowers-indias-gdp-growth-rate-forecast-expected-to-be-6-2-in-fy26/">IMF

ने घटाया भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान, FY26 में 6.2% रहने की उम्मीद

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp