Search

मदरसा रहमानिया में किया गया झंडोत्तोलन

Ranchi : गणतंत्र दिवस के अवसर पर मदरसा रहमानिया डोरंडा परासटोली और हिंदपीढ़ी शाखा में धूमधाम से झंडोतोलन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में शब्बीर अंसारी, डॉ. एसएस सिंह, हाजी मजहर, हाजी हलीम, हाजी शराफत हुसैन, मास्टर शरीफ और एहसन मजहरी ने संयुक्त रूप से ध्वज लहराया.मौके पर मदरसा की बच्चियों ने अपने सांस्कृतिक राष्ट्रीय गीतों से सभी को प्रभावित किया. कार्यक्रम में शाहरुख सिद्दीकी, मसूद हसन, मिर्जा गालिब, हाजी तौहीद, शादाब खान, आतिफ, इकबाल अंसारी, इमरान हव्वारी, मौलाना जिब्राइल रहमानी, अरशद इमाम, मुनव्वर रजा और नाशिद हमीदी समेत मुहल्ले के लोग शामिल हुए. रहमानी ट्रस्ट के चेयरमैन हाफिज मो. मिकाइल रहमानी ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए ट्रस्ट के लिए दुआ और सहयोग की अपील की.  

पूर्व पार्षद ने किया झंडोतोलन

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/01/Untitled-7-18.jpg">

class="size-full wp-image-1005830 aligncenter" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/01/Untitled-7-18.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> वहीं हरमू स्थित वार्ड 26 में अपने कार्यालय के बाहर पूर्व पार्षद अरुण कुमार झा ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोतोलन किया. मौके पर उपस्थित लोगों ने राष्ट्रीय गान प्रस्तुत कर तिरंगे को सलामी दी. इसके बाद उपस्थित लोगों के बीच चॉकलेट और मिठाइयां बांटी गईं. इस अवसर पर सैलेंद्र कुमार सिंह, प्रभाकर कुमार, समद अली अहमद, मुर्शिद अंसारी, अनु अंसारी, जाकिर अंसारी, हाजी आलम समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp