Ranchi: श्री रामनवमी महोत्सव 2025 के प्रथम मंगलवारी के अवसर पर श्री महावीर मंडल बड़ा तालाब रांची के प्रांगण में महाबली हनुमान जी एवं पताका की विधिवत पूजा-अर्चना कर अखाड़े में झंडा स्थापित किया गया. इस पावन आयोजन में सैकड़ों राम भक्तों ने भाग लिया और भक्तिभाव से पूजा किया. पूजा-अर्चना की शुरुआत महावीर मंडल बड़ा तालाब रांची के संरक्षक राजीव रंजन मिश्रा, महावीर मंडल रांची के उपाध्यक्ष राहुल सिन्हा चंकी, पूर्व मंत्री कैलाश केसरी, राजकिशोर एवं राम बानर सेना के अध्यक्ष लंकेश सिंह ने संयुक्त रूप से की. पूजन के उपरांत सभी भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया और पूरे विधि-विधान से झंडा स्थापित किया गया. इस अवसर पर समिति के संरक्षक राजीव रंजन मिश्रा ने सभी राम भक्तों से श्री रामनवमी महोत्सव 2025 की भव्य तैयारी करने का आह्वान किया और इसे पूरे हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाने की अपील की. प्रथम मंगलवारी के इस शुभ आयोजन में समिति के अध्यक्ष रमेश केडिया, श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति के महामंत्री गोपाल पारीक, सुनील रंजन सहाय, इंदर सिंह, आविनाश आनंद, राजीव सिंह, सुनील शर्मा, दीपक कुमार, प्रकाश चंद्र सिन्हा, मनीष शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. राम भक्तों में इस आयोजन को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया और पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना रहा. श्री रामनवमी महोत्सव 2025 की यह शुरुआत भक्तों के लिए विशेष श्रद्धा और उमंग से भरी रही. इसे भी पढ़ें – औरंगजेब">https://lagatar.in/aurangzeb-grave-dispute-curfew-in-nagpur-fadnavis-said-police-was-targeted-in-a-planned-manner/">औरंगजेब
कब्र विवाद : नागपुर में कर्फ्यू, फडणवीस ने कहा, योजनाबद्ध तरीके से पुलिस को निशाना बनाया गया… हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
रांची: श्री महावीर मंडल बड़ा तालाब में प्रथम मंगलवारी पर झंडा स्थापित

Leave a Comment