Search

रांची के मेन रोड में डीसी और एसएसपी के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च

Ranchi : गुरुवार को हिन्दपीढ़ी में वायरल हुए वीडियो के बाद रांची पुलिस अलर्ट मोड पर है. शुक्रवार को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीसी राहुल सिन्हा और एसएसपी कौशल किशोर के नेतृत्व में मेन रोड में फ्लैग मार्च निकाला गया. मेन रोड के अलावा डोरडा समेत कई इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया. डीसी और एसपी ने लोगों से शांति बनाने की अपील की. पढ़ें - BREAKING">https://lagatar.in/breaking-upa-mlas-meeting-begins-at-cm-residence-mlas-not-aware-of-shifting-to-chhattisgarh-rameshnar-oraon/">BREAKING

: CM आवास में यूपीए विधायकों की बैठक शुरू, विधायकों को छत्तीसगढ़ शिफ्ट करने की जानकारी नहीं – रामेश्नर उरांव
इसे भी पढ़ें - CJI">https://lagatar.in/cji-sent-the-matter-of-freebies-in-elections-to-the-new-bench-on-the-last-day-of-the-term/">CJI

ने कार्यकाल के अंतिम दिन चुनाव में फ्रीबीज का मामला नयी बेंच को भेजा, योगी को  गोरखपुर दंगे में राहत दी

शांति समिति की हुई थी बैठक

सदर एसडीओ दीपक दुबे की अध्यक्षता में गुरुवार को केन्द्रीय शांति समिति की बैठक की गई, जिसमें आगामी पर्व-त्यौहारों को लेकर और सदर अनुमंडल क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द बनाये रखने इत्यादि विषयों पर चर्चा की गई थी. बैठक में उपस्थित प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि जिला प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वालों तथा सोशल मीडिया पर भड़काऊ/आपत्तिजनक पोस्ट/मैसेज/टिप्पणी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. केन्द्रीय शांति समिति के सदस्यों से भी अपील की गई की यह संदेश लोगों तक पहुंचाने में जिला प्रशासन का सहयोग करें.
इसे भी पढ़ें - BIG">https://lagatar.in/big-breaking-ghulam-nabi-azad-resigns-from-congress-says-rahul-is-responsible-for-the-destruction-of-congress/">BIG

BREAKING : गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, कहा- कांग्रेस की बर्बादी के लिए राहुल जिम्मेदार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp