Search

हड़िया बेचनेवाली महिलाओं को जागरूक करने के लिए फूलो झानो आशीर्वाद जागरूकता रथ को हरी झंडी

Ranchi : विकास भवन परिसर से शुक्रवार को फूलो झानो आशीर्वाद अभियान जागरूकता रथ को उप समाहर्ता  मनमोहन प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रथ ग्रामीण क्षेत्रों में आदिवासी महिलाओं को जागरुक करेगा और जो महिलाएं हड़िया बेचती हैं, उन महिलाओं को सरकार की रोजगार योजनाओं से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगा. यह जागरूकता रथ रांची जिला के विभिन्न प्रखंडों में फूलो झानो आशीर्वाद योजना के लाभ के बारे में गीत एवं नाटक से लोगों को जागरूक करेगा. इसे भी पढ़ें –रांची">https://lagatar.in/three-day-polio-eradication-campaign-will-be-started-from-ranchi-sadar-hospital-additional-chief-secretary-will-launch/">रांची

सदर अस्पताल से होगी तीन दिवसीय पोलियो उन्मूलन अभियान की शुरुआत, अपर मुख्य सचिव करेंगे शुभारंभ

नुक्कड़ नाटक से जागरूक किया जायेगा

फूलो झानो आशीर्वाद अभियान कार्यक्रम के लिए कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक किया जाएगा और हड़िया दारू बेचने वाली महिलाओं को जागरुक किया जायेगा. इसके लिए कलाकारों की एक टीम बनायी गई है जो सरकार की बातों को लोगों तक पहुंचायेगी.

इस योजना से हम लोगों को जोड़ेंगे - उप समाहर्ता

उप समाहर्ता मनमोहन प्रसाद ने कहा कि सरकार द्वारा फूलो झानो आशीर्वाद अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस योजना से हम लोगों को जोड़ेंगे. हड़िया बेचने वाली महिलाओं को समझायेंगे और अच्छी जिंदगी जीने के लिए प्रेरित करेंगे. इस अवसर पर कुमार दिव्यदीप सिंह जिला कार्यक्रम प्रबंधक,  शालिनी पल्लवी जिला प्रबंधक, एसएम एंड आईबी, सचिन कुमार डीपीओ जोहार, राजीव कुमार जिला प्रबंधक, चंद्रदेव सिंह सचिव भारतीय लोक कल्याण संस्थान एवं जेएसएलपीए के पदाधिकारी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – लालू">https://lagatar.in/after-lalu-rk-rana-also-challenged-the-order-of-the-cbi-court-in-the-high-court/">लालू

के बाद आरके राणा ने भी हाईकोर्ट में दी CBI कोर्ट के आदेश को चुनौती
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp