Search

शेयर बाजार की फ्लैट ओपनिंग, सेंसेक्स 39 अंक टूटकर खुला, पावरग्रिड टॉप गेनर

LagatarDesk :  घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत मंगलवार को हल्की गिरावट के साथ हुई. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. सेंसेक्स 59500 के लेवल से नीचे पहुंच गया है. वहीं निफ्टी भी 18 हजार से स्तर से नीचे फिसल गया है. आज बीएसई सेंसेक्स 39.05 अंक टूटकर 59260.27 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 7.10 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 17684.15 के स्तर पर खुला है.

ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 12 शेयर हरे निशान पर ट्रेडिंग कर रहे हैं. बाकी बचे 18 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स पर आज के टॉप गेनर की लिस्ट में पावरग्रिड, मारुति, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स और बजाज ऑटो के शेयर शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर की लिस्ट में सनफार्मा, डॉ रेड्डीज, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर शामिल हैं. इसे भी पढ़े : लखीमपुर">https://lagatar.in/lakhimpur-kheri-violence-priyanka-gandhi-tweeted-modi-ji-your-government-has-kept-me-in-custody-for-28-hours-without-any-fir/">लखीमपुर

खीरी हिंसा : प्रियंका गांधी के निशाने पर पीएम, ट्वीट किया, मोदी जी आपकी सरकार ने बिना किसी ऑर्डर, एफआईआर के मुझे 28 घंटे से हिरासत में रखा है

बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में रही तेजी और गिरावट

बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड एचयूएल, एनटीपीसी, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, रिलायंस, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है. दूसरी तरफ बजाज फिनसर्व, इंफोसिस, टाइटन, टीसीएस, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. इसके अलावा एसबीआई, नेस्ले, आईटीसी, एम एंड एम, अल्ट्राटेक सीमेंट और एल एंड टी के शेयर लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. इसे भी पढ़े : फेसबुक">https://lagatar.in/mark-zuckerberg-suffered-huge-losses-due-to-facebook-server-shutdown-lost-600-million-in-a-few-hours/">फेसबुक

सर्वर ठप होने से मार्क जुकरबर्ग को हुआ भारी नुकसान, कुछ ही घंटों में गंवाये 600 करोड़ डॉलर

एनएसई पर ओएनजीसी टॉप गेनर

एनएसई पर आज के टॉप गेनर ओएनजीसी के शेयर हैं. इसके शेयरों में 5.42 फीसदी  की तेजी देखने को मिल रही है. इसके अलावा आईओसी (2.26 फीसदी), पावर ग्रिड (1.28 फीसदी) और मारुति (1.42 फीसदी) की बढ़त नजर आ रही है. दूसरी तरफ टॉप लूजर की लिस्ट में सिप्ला के शेयर शामिल हैं. इसके शेयरों में 1.91 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. इसके अलावा  सनफार्मा (1.32 फीसदी), एचसील टेक (0.99 फीसदी) और बजाज फिनसर्व (1.06 फीसदी) के शेयरों में गिरावट है.

चार दिनों की गिरावट के बाद हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार

बता दें कि सोमवार को शेयर बाजार में दिनभर उतार-चढ़ाव देखने को मिला. लेकिन कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद हुआ था. इससे पहले लगातार चार दिनों से शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही थी.  सेंसेक्स 533.74 अंकों की तेजी के साथ 59,299.32 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 159.20 अंकों की मजबूती के के साथ 17,691.25 के स्तर पर बंद हुआ था. इसे भी पढ़े : Bigg">https://lagatar.in/bigg-boss-15-war-broke-out-between-afsana-and-vidhi-fierce-debate-and-scuffles/">Bigg

Boss 15 : अफसाना और विधि के बीच छिड़ी जंग, जमकर हुई बहसबाजी और धक्का-मुक्की [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp