Search

शेयर बाजार की फ्लैट ओपनिंग, सेंसेक्स 135 अंक चढ़कर खुला, कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में बिकवाली

LagatarDesk : घरेलू शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. सेंसेक्स 55700 और निफ्टी 16600 के पार पहुंच गया है. सेंसेक्स 135.46 अंक चढ़कर 55701.87 के लेवल पर खुला है. वहीं निफ्टी 42.40 अंक मजबूत होकर 16626.95 के स्तर पर शुरू हुआ है. (पढ़े,">https://lagatar.in/bjp-number-one-in-raising-donations-got-477-crores-congress-bagged-74-5-crores-election-commissions-2020-21-report/">ढ़े,

चंदा जुटाने में भाजपा नंबर वन, मिले 477 करोड़, कांग्रेस की झोली में 74.5 करोड़, चुनाव आयोग की 2020-21 की रिपोर्ट )

टाइटन इंड के शेयरों में 3.56 फीसदी बढ़त

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 24 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि 6 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड टाइटन इंड के शेयरों में 3.56 फीसदी का उछाल नजर आ रहा है. वहीं कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में 0.39 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. इसे भी पढ़े : महंगाई">https://lagatar.in/some-relief-to-the-general-public-due-to-inflation-lpg-cylinder-became-cheaper-by-rs-135/">महंगाई

से आम-जनता को थोड़ी राहत, एलपीजी सिलेंडर 135 रुपये हुआ सस्ता

ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर

आज के टॉप गेनर की लिस्ट में टाइटन इंड, एचयूएल, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स और टाटा स्टील के शेयर शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर की लिस्ट में कोटक महिंद्रा बैंक, डॉ रेड्डीज लैब्स, पावर ग्रिड, विप्रो, एचडीएफसी बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर शामिल हैं. इसे भी पढ़े : मंडा">https://lagatar.in/firing-during-colorful-program-in-manda-puja-two-killed-one-injured/">मंडा

पूजा में रंगारंग कार्यक्रम के दौरान गोलीबारी, दो की मौत, एक घायल

बीएसई सेंसेक्स के ये शेयरों हरे निशान पर कर रहे ट्रेड

बीएसई सेंसेक्स में टेक महिंद्रा, आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी, एक्सिस बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, रिलायंस और इंडसइंड बैंक के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. इसके अलावा एचसीएल टेक, एसबीआई, नेस्ले, इंफोसिस, लार्सन एंड टुब्रो, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, सनफार्मा और एचडीएफसी के शेयर भी हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. इसे भी पढ़े : मशहूर">https://lagatar.in/famous-singer-kk-died-during-live-concert-in-kolkata-many-celebs-including-pm-modi-paid-tribute/">मशहूर

सिंगर केके का कोलकाता में लाइव कंसर्ट के दौरान निधन, पीएम मोदी समेत कई सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

हरे निशान पर खुलकर लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार

बता दें कि मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुले थे. कारोबार के शुरुआत में सेंसेक्स 393.71 अंक फिसलकर 55532 के लेवल पर खुला था. जबकि निफ्टी 99.15 अंक टूटकर 16562.25 के स्तर पर शुरू हुआ था. लेकिन कारोबार के अंत में यह गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 359 अंकों की गिरावट के साथ 55,566.41 के लेवल पर बंद हुआ था. जबकि निफ्टी 77 अंक टूटकर 16585 के स्तर पर समाप्त हुआ था. इसे भी पढ़े : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-naxalites-shot-and-killed-former-deputy-chief-fired-from-ak-47/">गिरिडीह

: नक्सलियों ने पूर्व उपमुखिया की गोली मारकर की हत्या, एके-47 से चलाई गई ताबड़तोड़ गोली [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp