Search

बेरमो में घाटों पर उमड़ा छठ व्रतियों का सैलाब

बेरमो :  उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ आस्था् का महापर्व छठ संपन्न हो गया. सुबह के समय दामोदर नदी में छठ घाटों पर आस्था  का सैलाब उमड़ पड़ा. ढोरी जीएम मनोज कुमार अग्रवाल और बीएंडके जीएम एमके राव ने पत्नी व बच्चों संग करगली गेट घुटियाटांड़ में अर्घ्य दिया. विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने करगली छठ घाट और पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडे ने फुसरो स्थित अपने आवास पर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. व्यवसायी रिशु पांडे, भोला सिंह और मुन्ना सिंह सहित फुसरो नगर के चेयरमैन राकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष छेदी नोनिया ने भी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. बेरमो के अन्य छठ घाटों पर भी उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब देखा गया. जरीडीह बाजार, करगली गेट, रामविलास स्कूल, फुसरो हिंदुस्तान पुल, गोमिया में बोकारो नदी, बोकारो थर्मल के कोनार नदी पर छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. जोड़ियां-पोखर में भी छठ व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर सुख-समृद्धि की कामना की. विभिन्न छठ घाटों पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी. बीएंडके ऑफिसर एसोसिएशन ने व्रतियों और श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध जल और चाय की व्यवस्था की थी.  फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत करगली गेट स्थित तापस अरुण क्लब के सौजन्य से महाप्रसाद के रूप में खिचड़ी वितरण किया गया. क्लब के संयोजक राजू सिंह ने बताया कि सैकड़ों जरूरतमंदों को खिचड़ी खिलाया गया. प्रसाद वितरण को सफल बनाने में टिंकू तिवारी, जयप्रकाश दुबे, मनोज सिंह, डॉ. शशिकांत सिंह, शैलेश तिवारी, पिंटू सिंह, भूषण सिंह, शैलेश साह, साधन सेनगुप्ता, अभय कुमार सिंह, तापस सेनगुप्ता, एचपी चक्रवर्ती, पीके गुप्ता, सुनील कुमार सिन्हा, देवेंद्र ठाकुर, नेहाल महतो, वीर सिंह आदि का सराहनीय योगदान रहा. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/5-lakh-stolen-near-panchet-op/">

  पंचेत ओपी के निकट 5 लाख की चोरी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp