Search

पूर्वोत्तर राज्यों में बाढ़ की स्थिति गंभीर, कांग्रेस का मोदी सरकार पर असम को धोखा देने का आरोप

NewDelhi :  पूर्वोत्तर राज्यों में गंभीर होती जा रही बाढ़ की स्थिति को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने  सोमवार को मोदी सरकार पर हल्ला बोला.

 

 

 

 

राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया. पूर्वोत्तर राज्यों, विशेषकर असम और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश से हुई जनहानि की खबर अत्यंत दुखद है.  इस त्रासदी के कारण गुवाहाटी में हालात बेहद चिंताजनक हैं.  जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है.

 


उन्होंने लिखा कि  मैं केंद्र और राज्य सरकारों से अपील करता हूं कि राहत और बचाव कार्यों को तेज़ किया जाये और हर जरूरतमंद तक तुरंत सहायता पहुंचाई जाये.

 

 राहुल गांधी  ने कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि  हर प्रभावित व्यक्ति की मदद के लिए राहत कार्यों में हर संभव सहायता प्रदान करें

 


श्री खड़गे ने एक्स पर पोस्ट कर असम का जिक्र किया.  कहा कि पीएम मोदी ने 2016 में राज्य को बाढ़ मुक्त बनाने का वादा किया था, लेकिन यह साफ हो गया है कि भाजपा की डबल इंजन सरकारों ने असम को धोखा दिया है.

 

लिखा कि तथाकथित स्मार्ट सिटी गुवाहाटी के दृश्यों को देखकर याद आता है कि कैसे मोदी जी और उनकी डबल इंजन सरकारों ने असम को धोखा दिया है.

 

कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखा,  मोदी सरकार को बाढ़ की तैयारियों के लिए पूर्वोत्तर के सभी राज्यों, विशेषकर असम को अधिक धनराशि जारी करनी चाहिए.

 

 खड़गे ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा, शायद मोदी जी पीएम केयर्स फंड के दरवाजे बिना सार्वजनिक ऑडिट के खोल दें, जिसमें करोड़ों रुपये पड़े हैं. 
 उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा कि वे लोगों को सहायता उपलब्ध कराने का हरसंभव प्रयास करें,   

 

बता दें कि पूर्वोत्तर राज्यों असम, मेघालय, मणिपुर, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. बाढ़ की स्थिति गंभीर है.  असम में बाढ़ के कारण अब तक दस लोगों की मौत हो चुकी है. 20 से अधिक जिलों में चार लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं. राज्य की सात प्रमुख नदियां उफानाई हुई हैं. 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp