Search

नीतीश सरकार का फ्लोर टेस्ट, विधायक पहुंचने लगे विधानसभा, स्पीकर और सीएम नीतीश भी पहुंचे

Patna :  बिहार की राजनीति के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है. आज विधानसभा में नीतीश सरकार का फ्लोर टेस्ट है. नीतीश कुनार को अपना बहुमत साबित करना होगा. जेडीयू और बीजेपी के सभी विधायक विधानसभा पहुंचने लगे हैं. जदयू विधायक संजीव सिंह थोड़ी देर में पटना पहुचेंगे. बिहार विधानसभा अध्यक्ष और राजद नेता अवध बिहारी चौधरी और सीएम नीतीश कुमार भी विधानसभा पहुंच गये हैं. विधानसभा सत्र की शुरुआत सुबह 11 बजे होगी. वहीं 11.30 बजे राज्यपाल विधानसभा और विधान परिषद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करेंगे. उसके बाद 12 बजे स्पीकर को हटाने के लिए प्रस्ताव लाया जायेगा. फिर नीतीश सरकार विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेगी.

तेजस्वी के आवास पहुंची राबड़ी देवी

इधर तेजस्वी यादव के आवास में आरजेडी के सभी विधायकों को नजरबंद करके रखा गया है. हांलाकि आरजेडी के तीन विधायक चेतन आनंद, नीलम देवी और हरिशंकर यादव तेजस्वी यादव  के आवास से गायब हैं. फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी तेजस्वी यादव के आवास पहुंची हैं. वहीं कांग्रेस के सभी विधायक एकसाथ हैं. सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के फ्लोर टेस्ट को लेकर विधानसभा के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं.

स्पीकर साहब खुद पद छोड़ दें, नहीं तो सरकार हटायेगी : विजय चौधरी

बिहार के मंत्री और जेडीयू नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा कि आज सिर्फ दो चीजें होंगी. स्पीकर साहब या तो खुद ही पद छोड़ दें, नहीं तो उन्हें हटा दिया जायेगा. दूसरा सरकार विश्वास मत हासिल करेगी. हमारे सभी विधायक हमारे संपर्क में हैं.

डॉ. सजीव कुमार को नवादा पुलिस ने किया डिटेन

परबत्ता से  जेडीयू विधायक संजीव कुमार गायब हो गये थे. हालांकि नवादा पुलिस ने उन्हें झारखंड से लौटते समय डिटेन कर लिया है.  संजीव कुमार को वन विभाग के विश्राम गृह में रखा गया है. मौके पर डीएम और एसपी भी मौजूद हैं. खबर थी कि विधायक संजीव कुमार नीतीश सरकार से नाराज चल रहे थे. वह फ्लोर टेस्ट में सरकार के खिलाफ जा सकते हैं. अब देखना यह होगा कि संजीव कुमार नीतीश सरकार के पक्ष में मत देते हैं या फिर विपक्ष में. इधर जेडीयू विधायक रिंकू सिंह की भी सरकार से नाराजगी की खबर सामने आ रही थी. हालांकि उन्होंने इस खबर का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी का सारा खेल धरा का धरा रह जायेगा. हम लोग कोई गाय-भैंस तो हैं नहीं जिसे जबरन पकड़कर लाया जायेगा या रखा जायेगा.

सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं - मृत्युंजय तिवारी

RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं. आज कुछ घंटो में सब कुछ पता चल जायेगा. चाहे जितने भी सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर लें लेकिन लोकतंत्र जीतेगा. सभी विधायकों ने संकल्प लिया है कि बिहार को बचाना है, बिहार के भविष्य को संवारना है तो इस सरकार को हटाना होगा.

जेडीयू-आरजेडी ने सभी विधायकों को व्हिप जारी किया 

बता दें कि जेडीयू ने सभी विधायकों को व्हिप जारी किया है. पार्टी ने आज विश्वास मत के दिन विधानसभा में सभी विधायकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा है. जेडीयू के मुख्य सचेतक और राज्य सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि व्हिप का उल्लंघन करने वाले विधायकों की सदस्यता चली जायेगी. आरजेडी ने पहले ही अपने विधायकों को 12 फरवरी के दिन सदन में मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी कर दिया है. कुल सीट : 243 बहुमत के लिए चाहिए : 122

दलीय स्थिति :

महागठबंधन
  • – राजद : 79
  • – कांग्रेस : 19
  • – वामदल : 16
  • – कुल : 114
  • – (बहुमत के लिए चाहिए 8 मत )
एनडीए
  • – भाजपा :  78
  • – जदयू :  45
  • – हम :  04
  • – निर्दल :  01
  • – कुल :  128
  • – (बहुमत से 6 अधिक )
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp