Search

फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती, कोरोना से हैं संक्रमित

LagatarDesk : भारतीय एथलीट प्लेयर मिल्खा">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%AE%E0%A4%BF%E0%A4%B2%E0%A4%96%E0%A4%BE_%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%B9">मिल्खा

सिंह की तबीयत कल अचानक बिगड़ गयी. जिसके बाद उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया. पिछले बुधवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. जिसके बाद उन्होंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया था. हॉस्पिटल के सीनियर डॉक्टर की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. समाचार एजेंसी के अनुसार, फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह की तबीयत थोड़ी खराब थी. उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि सोमवार को उनका ऑक्सीजन लेवल भी गिर गया था. उन्हें लूज मोशन भी हो रहा था और वे खाना भी नहीं खा रहे थे. इसी वजह से उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पिछले हफ्ते उनकी रिपोर्ट आयी थी पॉजिटिव

मिल्खा सिंह ने अपनी पॉजिटिव होने की रिपोर्ट खुद सोशल मीडिया पर शेयर की थी. उन्होंने कहा था कि उनके कुछ हेल्पर पॉजिटिव पाये गये हैं. जिसके बाद परिवार के सभी सदस्यों की जांच करायी गयी. केवल मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. परिवार के सभी सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव है. उन्होंने बताया था कि वे पूरी तरह से ठीक हैं. उन्हें कोई बुखार या कफ नहीं है. डॉक्टर ने कहा है कि मैं तीन चार दिन में ठीक हो जाऊंगा.

मिल्खा सिंह को पद्मश्री अवार्ड से भी नवाजा गया

बता दें मिल्खा सिंह भारत के इकलौते ऐसे एथलीट हैं, जिन्होंने 400 मीटर दौड़ स्पर्धा में एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने 1958 और 1962 में आयोजित एशियन गेम्स में भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. इसके अलावा इस फर्राटा धावक ने 1956 में मेलबर्न ओलंपिक, 1960 के रोम ओलंपिक और 1964 के तोक्यो ओलंपिक में भी भाग लिया है. उन्हें पद्मश्री से भी नावाजा गया है.

[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp