Search

सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप विवाद : NCST ने अफसरों के खिलाफ जारी किया समन

Ranchi :  राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (NCST) ने सिरमटोली-मेकॉन फ्लाईओवर रैंप निर्माण को लेकर कड़ा रुख अपनाया है. आयोग ने झारखंड सरकार के अधिकारियों को समन जारी कर 29 मई को नई दिल्ली में उपस्थित होने का निर्देश दिया है. क्या है मामला? केंद्रीय सरना समिति और चडरी सरना समिति ने आयोग से शिकायत की थी कि सिरमटोली स्थित केंद्रीय सरना स्थल के संरक्षण को नजरअंदाज करते हुए फ्लाईओवर रैंप का निर्माण किया जा रहा है. इससे धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. आयोग की कार्रवाई आयोग ने राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी को बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया था, लेकिन तकनीकी कारणों से बैठक रद्द कर दी गई. इसके बाद आयोग की सदस्य डॉ. आशा लकड़ा ने आदिवासी बुद्धिजीवियों के साथ संवाद किया, जिसमें फ्लाईओवर की डीपीआर और प्रक्रिया को लेकर कई सवाल उठे. समुदाय प्रतिनिधियों ने लगाए आरोप. किए दावे समुदाय प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि बिना समुचित आकलन और सरना स्थल की स्थिति की समीक्षा किए बिना रैंप निर्माण की प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई है. उन्होंने यह भी कहा कि सरना स्थल पर सरहुल व करमा जैसे पर्वों के आयोजन में हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं और फ्लाईओवर रैंप के कारण उनकी आवाजाही प्रभावित हो रही है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp