Ranchi: राजधानी को जाम से निजात दिलाने के लिए एक नया फ्लाईओवर बनाया जाएगा. यह फ्लाईओवर सिरम टोली चौक से वाया राजेंद्र चौक होते हुए मेकॉन तक बनेगा. वहीं नेवरी-कोकर चौक-नामकुम रोड को फोरलेन बनाने का भी प्रस्ताव है. पथ निर्माण विभाग ने गुरुवार को झारखंड मंत्रालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष फ्लाईओवर और फोरलेन बनाने से संबंधित प्रस्ताव पर प्रेजेंटेशन दिया.
इसे भी पढ़ें- टोक्यो ओलंपिक : कुश्ती का स्वर्णिंम सफर समाप्त, रवि दहिया फाइनल में हारे, सिल्वर मेडल जीता

पीपीटी के माध्यम से दी गयी जानकारी
पथ निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार ने प्रेजेंटेशन (पीपीटी) के माध्यम से रांची शहर के प्रस्तावित सिरमटोली चौक से वाया राजेंद्र चौक होते हुए मेकॉन तक फ्लाईओवर का निर्माण और नेवरी-कोकर चौक-नामकुम रोड को फोरलेन किये जाने संबंधित कार्य योजना की तैयारियों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया.

अधिकारियों को दिये गये दिशा-निर्देश
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रेजेंटेशन से अवगत होते हुए उक्त दोनों रोड के निर्माण कार्य से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श करते हुए आवश्यक सुझाव दिये. साथ ही पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिये. मौके पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, मुख्यमंत्री के सचिव-सह-नगर विकास सचिव विनय कुमार चौबे, पथ निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार, अभियंता प्रमुख पथ निर्माण विभाग मुरारी भगत सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]