Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे एसआर रूंगटा बी डिवीजन लीग के अंतर्गत खेले गए मुकाबले में फेनाटिक चाईबासा की टीम ने गोप एंड सिंह क्लब बड़ाजामदा को 33 रनों से पराजित कर चार अंक अर्जित किए. बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फेनाटिक क्लब की टीम ने निर्धारित 30 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए. फेनाटिक की ओर से बल्लेबाजी करते हुए गौरव यादव ने 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 67 रन बनाए. अन्य बल्लेबाजों में सावन कुमार गोप (बी) ने 4 चौकों और एक छक्का की मदद से 42 रन और सावन कुमार गोप (ए) ने 2 चौकों और एक छक्का की मदद से 16 रनों का योगदान दिया. गोप एंड सिंह क्लब की ओर गेंदबाजी करते हुए आकाश कुमार महतो ने 37 रन देकर तीन, विक्की राज चौधरी ने 27 रन देकर दो और दीप दत्ता ने 38 रन देकर दो विकेट लिए. एन राहुल और धीरज कुमार को एक-एक विकेट मिला. इसे भी पढ़ें : सीतारामडेरा">https://lagatar.in/sitaramdera-deadly-attack-his-return-home-after-winning-gambling-5800-rupees-snatched-in-gambling/">सीतारामडेरा
: जुआ जीतकर घर लौटते समय जानलेवा हमला, जुए में जीते 58 सौ रुपए की छिनतई जीत के लिए 30 ओवरों में 176 रनों का पीछा करने उतरी गोप एंड सिंह क्लब की टीम ने 30 ओवरों में 9 खोकर 142 रन ही बना सकी. गोप एंड सिंह क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सूरज कुमार ने 7 चौकों एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 42 रन बनाए. अन्य बल्लेबाजों एन राहुल ने एक चौका एवं एक छक्का की मदद से नाबाद 25 और धीरज कुमार ने 4 चौकों की मदद से 17 रन बनाए. फेनाटिक की ओर से सावन कुमार गोप (ए) ने 27 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट लिए. सुनील कुमार चातर, सुशील कुमार महतो, कृपा सिंधु, सरजन राय और अभिषेक बोदरा को एक-एक विकेट मिला. [wpse_comments_template]
फेनाटिक क्लब चाईबासा ने गोप एंड सिंह क्लब बड़ाजामदा को 33 रनों से हराया

Leave a Comment