Jamshedpur : कांड्रा स्टेशन में फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) का निर्माण तेजी से चल रहा है. शुक्रवार को एफओबी में दो गार्डर स्पैन चढ़ाया गया. 33.13 मीटर बैरल लंबाई के पहले गर्डर को 450 टन की क्रेन से चढ़ाया गया. इसके लिए चार घंटा 50 मिनट का ब्लॉक लिया गया था, लेकिन इसे दो घंटे के ब्लॉक में ही चढ़ा दिया गया. जबकि 13.7 मीटर लंबाई के दूसरे गार्डर को केवल 30 मिनट के ब्लॉक में चढ़ा दिया गया. 33.84 मीटर वाला तीसरा और अंतिम स्पैन 29 अगस्त को चढ़ाया जाएगा. इसे भी पढ़ें : कपाली">https://wp.me/pd6imw-B8S">कपाली
थाना के पूर्व चालक जब्बार की मोचीराम चौक के पास गोली मारकर हत्या शेष एफओबी का काम 2 से 3 महीने में पूरा कर सार्वजनिक उपयोग के लिए खोल दिया जाएगा. चक्रधरपुर मंडल रेल प्रशासन यात्रियों की सुविधा विस्तार में विशेष जोर दे रहा है. इसी क्रम में यह एफओबी का निर्माण कार्य किया जा रहा है. तीन मीटर चौड़ा, मजबूत और सुरक्षित होने वाले इस नए एफओबी को आरपीएफ बैरक की ओर से जोड़ने के साथ-साथ एक बार में अधिक संख्या में यात्रियों को ले जाने का मार्ग प्रशस्त किया गया है. इससे लोगों का ट्रैक क्रॉसिंग समाप्त हो जाएगा. इसके निर्माण से आसपास के 17 गांव के लोगों को इसका लाभ मिल रहा है. [wpse_comments_template]
कांड्रा स्टेशन में 450 टन की क्रेन से एफओबी का गार्डर चढ़ाया गया, 17 गांव के लोगों को होगी सुविधा

Leave a Comment