Ranchi: प्रदेश राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने राज्य के चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लिए हेमंत सोरेन को पार्टी की ओर से बधाई दी एवं गोड्डा से नवनिर्वाचित विधायक संजय प्रसाद यादव को पार्टी कार्यालय में बुके देकर शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव 2024 में राजद ने शानदार प्रदर्शन किया है. वर्षों से शांत बैठे राजद कार्यकर्ताओं में पूरे झारखंड में गजब का उत्साह पैदा हुआ है. कैलाश यादव ने कहा कि झारखंड राज्य में सामाजिक न्याय की बात करने एवं सेक्युलर विचारधारा को मजबूती से आवाज उठाने वाले नेता राजद सुप्रिमो लालू प्रसाद यादव एवं तेजस्वी प्रसाद यादव हैं.
कहा कि पार्टी का मूल फोकस जातीय जनगणना, एसटी, एससी, ओबीसी का आरक्षण सीमा बढ़ाने किसानों मजदूरों व युवाओं के भविष्य की चिंता तथा महिला सुरक्षा रहा है. आने वाले समय में राजद ऐसे विषय को तेजी आगे बढ़ाने के लिए पार्टी के शीर्ष नेताओं का एजेंडा में रहेगा. यादव ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव के स्वागत के लिए राजद की ओर से शहर को बैनर पोस्टर से सजाया गया था. इस सफल आयोजन के लिए समिति सभी समूह सदस्यों को एवं गोड्डा विधायक सह प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव को बधाई दिया.
इसे भी पढ़ें – महाराष्ट्र : एकनाथ शिंदे अचानक अपने गांव रवाना, महायुति की बैठक टली, मुख्यमंत्री पर सस्पेंस बरकरार…